आईपीएल (IPL 2023) में पहली बार चयनित हुए इंग्लैंड टीम (England) के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) को हाल ही में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने जर्सी देकर सम्मानित किया था। जो रूट ने राजस्थान टीम में शामिल होने की ख़ुशी जताई और बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। इस दौरान उन्होंने राजस्थान टीम के कई खिलाड़ियों को लेकर एक न्यूज़ एजेंसी को अहम बात बोली है, जिसमें टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, युवा बल्लेबाज रियान पराग और कप्तान संजू सैमसन का नाम शामिल है। जो रूट ने संजू सैमसन की बल्लेबाजी और उनके क्रिकेट करियर पर महत्वपूर्ण बयान देते हुए अपनी बात रखी।
जो रूट ने संजू सैमसन को लेकर ANI से कहा कि, 'पिछला साल राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बेहतरीन वर्ष था और मैंने हमेशा संजू सैमसन की बल्लेबाजी का आनंद लिया है। मुझे लगता है कि वह बहुत प्रतिभावान है। संजू एक खिलाड़ी और एक लीडर के रूप में हर साल परिपक्व हो रहा है।' पिछले साल संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने फाइनल तक का सफ़र तय किया था लेकिन फाइनल में टीम को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ हार नसीब हुई और वह अपना दूसरा खिताब जीतने से चूक गए।
जो रूट ने राजस्थान रॉयल्स टीम के माहौल को लेकर भी अपनी राय रखी और कहा कि, 'यहाँ एक परिवार की तरह माहौल है। जब मुझे नीलामी में खरीदा गया तो जभी से मेरा स्वागत बहुत अच्छे से हुआ है। हर कोई इस टीम में एक ऐसा माहौल बनाने की कोशिश करता है कि मैदान पर दिए हुए प्रदर्शन से अधिक लगे। मैं आगामी सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार हूँ और अपना योगदान देने के लिए उत्सुक हूँ।' आईपीएल नीलामी में जो रूट को राजस्थान रॉयल्स ने उनके बेस प्राइस 1 करोड़ में खरीदा था और अपनी टीम में शामिल किया था।