राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी की और मैच का मोमेंटम शुरुआत में ही मेहमान टीम के पक्ष में कर दिया। जोस बटलर ने अपने साथी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने तूफानी शुरुआत की और पॉवरप्ले में राजस्थान रॉयल्स का सबसे बड़ा स्कोर दर्ज किया। जोस बटलर ने 22 गेंदों पर 54 रन बनाये जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। बटलर को इस बेहतरीन प्रदर्शन के चलते 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' के अवॉर्ड से नवाजा गया और इस दौरान उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और टीम की जीत को लेकर अहम प्रतिक्रिया दी।
जोस बटलर ने मैच खत्म होने के बाद कहा कि, 'हमारी टीम के लिए यह एक बेहतरीन शुरुआत है। हमारे लिए पिछला सीजन शानदार रहा था लेकिन हमें इस सीजन एक फ्रेश शुरुआत करनी है। बल्लेबाजी के दौरान कुछ योजनायें बनाई थी और अपने प्लान को थोड़ा सा अजमाया, जिसमें परिस्थितियों को देखा और विपक्षी टीम को दबाव में लाया। मैंने अपनी बल्लेबाजी का बहुत आनंद लिया है। जब आपको पॉवरप्ले में अच्छी शुरुआत मिल जाती है, तो आप खुले दिमाग से खेलते हैं और इसी के चलते आप आक्रामक खेलते हैं।
जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने 54 रनों की पारियां खेली तो संजू सैमसन ने भी शानदार अर्धशतक जमाया, जिसकी बदौलत टीम ने 5 विकेट पर 203 रन बना दिए। लक्ष्य के जवाब में मेजबान सनराइजर्स केवल 131 रन ही बना सकी। राजस्थान के लिए गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल का जलवा देखने को मिला। चहल ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 अहम विकेट झटके जिसमें मयंक अगरवाल, हैरी ब्रूक, आदिल रशीद और भुवनेश्वर कुमार का नाम शामिल रहा। लेकिन इससे पहले ट्रेंट बोल्ट ने शुरुआत में ही घातक गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।