IPL 2023 : जोस बटलर और संजू सैमसन की ताबड़तोड़ पारियों को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Rahul
Photo Courtesy : IPL and BCCI
Photo Courtesy : IPL and BCCI

हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज हो रहे आईपीएल 2023 के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने मेजबान टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ 200 से अधिक का स्कोर खड़ा कर दिया है। राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर (Jos Buttler), यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और संजू सैमसन (Sanju Samson) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत 5 विकेट पर 203 रन बना दिए और सनराइजर्स के सामने एक मुश्किल लक्ष्य रखा है।

इस बड़े स्कोर की नींव जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने रखी। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पॉवरप्ले के 6 ओवरों में 85 रन बना दिए जोकि आईपीएल इतिहास में राजस्थान टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। हालांकि जोस बटलर ने 54 रनों की निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया। इसके बाद कप्तान संजू सैमसन ने युवा बल्लेबाज जायसवाल के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की और अंत में शिमरन हेटमायर ने 22 रनों नाबाद पारी खेल स्कोर को 200 के पार पहुँचाया। संजू सैमसन ने एक बार फिर अपनी काबिलियत दर्शाई और उन्होंने 55 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

जोस बटलर और संजू सैमसन की ताबड़तोड़ पारियों को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़ :

Life-Cycle Of Sanju Samson Career https://t.co/g6bipPNhE0

(लाइफ साइकल ऑफ़ संजू सैमसन : आईपीएल में प्रदर्शन----टीम इंडिया में चयन-----औसतन प्रदर्शन----टीम इंडिया से बाहर )

Three certainties in life… death, taxes and @josbuttler smashing it 💥🤯

(जीवन के तीन अटूट सत्य - मृत्यु, टैक्स और जोस बटलर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी)

Sanju Samson deserves to play for India man. 🥺🥺 https://t.co/OUnxGnh9l5

(संजू सैमसन टीम इंडिया में शामिल होने के हकदार है)

EA cricket mode activated by Jos Buttler and Yashasvi Jaiswal 😭

(EA क्रिकेट मोड एक्टिवेट हो गया है जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल द्वारा)

#IPL2023 #SRHvRR Every Rajasthan Royals fan to Jos Buttler 😂😂 https://t.co/kiDP0JCklE

(हर एक राजस्थानी क्रिकेट फैन जोस बटलर से : आते ही काम शुरू कर दिए)

Skipper Sanju Samson scored 18th Fifty and 3rd against Sunrisers Hyderabad. What a champion player! #IPL2023 #SRHvsRR https://t.co/BmoUWzGSHy

(संजू सैमसन ने 18वां अर्धशतक लगाया क्या चैंपियन खिलाड़ी है)

Jos Buttler and Jaiswal smashing everyone https://t.co/K0yvmRjDep

-No Controversy-No lobbying -No Dramas-No gossips with bollywood actresses -No sleeping sessions on Chetan Sharma's sofaJust pure and impactful cricket. This is Sanju Samson.#Sanjusamson #TATAIPL #CricketTwitter    #SRHvsRR #RRvSRH #HallaBol #SRHvsRR https://t.co/6ppvfP1qjX

कोई विवाद नहीं, कोई ड्रामा नहीं, किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कोई गोसिप नहीं, बस एक बेहतरीन और इम्पैक्टफुल खिलाड़ी हैं संजू सैमसन

Jos Buttler gonna rule this season again?😯🔥@rajasthanroyals #TATAIPL2023 #RRvSRH #

(इस आईपीएल सीजन जोस बटलर राज करने वाले है)

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment