IPL 2023: 'मैं कमेंट्री कर रहा था और संजय भाई ने मुझे फोन किया और कहा कि.......' केदार जाधव ने बताई RCB में अपने वापसी की कहानी

Photo Courtesy : Twitter Snapshots
Photo Courtesy : Twitter Snapshots

आईपीएल (IPL 2023) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम में चोटिल डेविड विली (David Willey) की जगह हाल ही में शामिल होने वाले 38 वर्षीय बल्लेबाज केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने अपनी वापसी की कहानी साझा की है। जाधव ने बताया है कि कैसे आरसीबी के मुख्य कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) से संवाद के कारण वो इस फ्रेंचाइज के लिए वापसी करने में सफल रहें।

Ad

केदार जाधव आरसीबी के लिए 2016 और 2017 का सीजन खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 17 मैचों में 142.66 की स्ट्राइक रेट और 23.92 की औसत से 309 रन बनाएं थे।

मैं उस वक्त कमेंट्री कर रहा था, जब संजय भाई ने मुझे फोन किया – केदार जाधव

जाधव ने फ्रेंचाइजी के सोशल मीडिया हैंडल से बातचीत करते हुए बताया कि कैसे उन्हें आरसीबी द्वारा संपर्क किया गया था। जाधव ने कहा,

मैं कमेंट्री कर रहा था और संजय भाई ने मुझे फोन करके पूछा कि तुम क्या कर रहे हो। मैंने कहा कि मैं कमेंट्री कर रहा हूं, उन्होंने पूछा कि क्या तुम अभ्यास कर रहे हो और मैंने कहा कि हां, हफ्ते में दो बार मैं अभ्यास कर रहा हूं, तो उन्होंने पूछा कि फिटनेस के मामले में कैसे हो तो मैंने कहा कि जीम और सभी चीजें मैं होटल में कर रहा हूं तो मैं फिट हूं। उन्होंने कहा कि मुझे कुछ समय दो, मैं तुम्हें वापस फोन करता हूं। उसी पल मुझे यह एहसास हुआ कि वो मुझे बुलाकर बताएंगे कि वो चाहते है कि मैं आरसीबी के लिए खेलूं।

जाधव ने आरसीबी के लिए फिर से चयनित होने पर भी हैरानी व्यक्त की और कहा,

पूरी तरह से हैरान था, लेकिन यह एक खुशी भरी सरप्राइज थी, बहुत उत्साहजनक अवसर था, इसलिए मैं फिर से टीम में शामिल होने के लिए सपोर्ट स्टाफ का धन्यवाद करना चाहता हूं और सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं अपने 110 प्रतिशत प्रदर्शन करूँ।

बता दें कि आरसीबी ने इस सीजन खेले अपने 9 मुकबालों में 5 में जीत दर्ज की और 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल फाफ डू प्लेसी की टीम अंकतालिका में पांचवे स्थान पर है और प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने के लिए अग्रसर है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications