IPL 2023 - वेस्टइंडीज का विस्फोटक बल्लेबाज KKR टीम में शामिल...भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में खेली थी धुआंधार पारी

जॉनसन चार्ल्स काफी विस्फोटक बल्लेबाज हैं
जॉनसन चार्ल्स काफी विस्फोटक बल्लेबाज हैं

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2023 के बचे हुए मुकाबलों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। टीम ने बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास की जगह वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स को अपनी टीम में शामिल किया है। आईपीएल 2023 के ऑक्शन के दौरान जॉनसन चार्ल्स को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था।

जॉनसन चार्ल्स की अगर बात करें तो वो एक जबरदस्त सलामी बल्लेबाज हैं। हाल ही में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मुकाबले में जबरदस्त तूफानी शतक भी लगाया था। जॉनसन चार्ल्स ने मात्र 39 गेंदों पर शतक बनाया था और क्रिस गेल का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया था। वो वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने अपने करियर में अभी तक कुल मिलाकर 224 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 5607 रन बनाए हैं।

जॉनसन चार्ल्स को केकेआर टीम में मिली जगह

आईपीएल की वेबसाइट पर एक बयान जारी कर जॉनसन चार्ल्स को केकेआर टीम में शामिल किए जाने की जानकारी दी गई। बयान में कहा गया,

कोलकाता नाइट राइडर्स ने जॉनसन चार्ल्स को बचे हुए आईपीएल सीजन के लिए टीम में शामिल किया है। उन्हें लिटन दास के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जगह मिली है। चार्ल्स एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए अभी तक कुल मिलाकर 41 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 971 रन बनाए हैं। वो 2012 और 2016 में वेस्टइंडीज की टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। कुल मिलाकर उन्होंने 224 टी20 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 5600 से ज्यादा रन बनाए हैं। केकेआर टीम को उन्होंने 50 लाख की रकम में ज्वॉइन किया है।

आपको बता दें कि केकेआर का परफॉर्मेंस इस आईपीएल सीजन उतना अच्छा नहीं रहा है और देखने वाली बात होगी कि जॉनसन चार्ल्स के आने से कितना फर्क पड़ता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment