IPL 2023 : पर्पल रंग में रंगा कोलकाता शहर, 4 साल बाद पहला घरेलू मैच खेलेगी KKR

Neeraj
केकेआर IPL 2023 में आज अपना दूसरा मैच आरसीबी के विरुद्ध खेलेगी (Snapshots: ESPN)
KKR को है टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की तलाश (Snapshots: ESPN)

आईपीएल (IPL 2023) को भारत में त्यौहार की तरह सेलिब्रेट किया जाता है। भले ही इस लीग के अब तक 15 सीजन खेले जा चुके हैं इसके बावजूद फैंस हर बार नए सत्र के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे होते हैं। मौजूदा समय में आईपीएल का 16वां सीजन खेला जा रहा खेला जा रहा है। इस बार यह टूर्नामेंट होम-अवे फॉर्मेट में खेला जा रहा है और सभी टीमें आधे मैच अपने घरेलू मैदान पर और आधे मैच विरोधी टीम के मैदान पर खेलेंगी।

कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Night Riders) इस सीजन में अपने घरेलू मैदान पर पहला मैच आरसीबी (KKR vs RCB) के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमें आज शाम को ईडन गार्डेंस के मैदान पर आमने-सामने होंगी। चार सालों के बाद केकेआर के फैंस अपनी घरेलू टीम को कोलकाता में खेलता देख पाएंगे, जिसके लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। वहीं, आरसीबी के विरुद्ध होने वाले इस मैच से पहले कोलकाता शहर में कुछ खास तैयारियां की गई हैं।

दरअसल, ईएसपीएन क्रिकइन्फो द्वारा शेयर किये इस वीडियो में कोलकाता शहर बैंगनी रंग में रंगा नजर आ रहा है। वीडियो में शहर के मशहूर हावड़ा ब्रिज, रॉयल बंगाल होटल और फेमस स्पॉट्स को दिखे गया और सभी बैंगनी रंग में दिखाई दे रहे हैं। वहीं, फैंस भी टीम को घरेलू मैदान पर सपोर्ट करने के लिए पूरी तरफ से तैयार नजर आ रहे हैं।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

कोलकाता 2019 के बाद पहली बार केकेआर का स्वागत करता है।

KKR को है टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की तलाश

गौरतलब है कि कप्तान नितीश राणा की अगुवाई वाली केकेआर ने टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत पंजाब किंग्स के खिलाफ की थी, जिसमें टीम को 7 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। आरसीबी के खिलाफ होने वाले इस मैच में कोलकाता शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी ताकि टीम का भी जीत का खाता खुल सके। हालाँकि, आरसीबी टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीमों में से एक है ऐसे में कोलकाता के लिए उन्हें हरा पाना इतना आसान नहीं होगा।

Quick Links

Edited by Rahul