आईपीएल (IPL 2023) में आज कई खिलाड़ियों ने पहले मुकाबले अनेक उपलब्धि हासिल की है। गुजरात टाइटन्स (GT) के राशिद खान (Rashid Khan) 100 मुकाबले खेलने वाले पहले अफगानी क्रिकेटर बने, तो केकेआर (KKR) के दिग्गज गेंदबाज वरुण चक्रवती (Varun Chakarvarthy) ने अपनी टीम के लिए 50वें मैच में शिरकत की है। इनके साथ ही कोलकाता के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) ने भी आईपीएल करियर में 100वें मैच का आंकड़ा छु लिया है। आईपीएल में नितीश राणा दो टीमों का हिस्सा रहे हैं, जिसमें सबसे पहले मुंबई इंडियंस और उसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम शामिल रही है। नितीश राणा ने अपना पहला आईपीएल मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ साल 2016 में खेला था और मुंबई के लिए उन्होंने 2 सीजन में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने कुल 17 मैचों में शिरकत की है मुंबई के लिए नितीश राणा ने 437 रन बनाये हैं। लेकिन साल 2018 में केकेआर टीम ने उन्हें अपने दल में शामिल किया और जब से वह टीम के मध्यक्रम का अहम हिस्सा बन गए हैं। नितीश राणा गुजरात के खिलाफ केकेआर के लिए अपना 83वां मुकाबला खेल रहे हैं और इस दौरान उन्होंने इन मुकाबलों में 1977 रन बनाये हैं। IndianPremierLeague@IPLA milestone-filled evening this already th IPL match for skipper @NitishRana_27th IPL match for @Russell12Ath IPL match for @rashidkhan_19 #TATAIPL | #KKRvGT52047A milestone-filled evening this already 😉1⃣0⃣0⃣th IPL match for skipper @NitishRana_271⃣5⃣0⃣th IPL match for @Russell12A1⃣0⃣0⃣th IPL match for @rashidkhan_19 #TATAIPL | #KKRvGT https://t.co/5ISR6l5W3mश्रेयस अय्यर के स्थान पर नितीश राणा कर रहे हैं केकेआर की कप्तानीआईपीएल 2023 से पहले केकेआर के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए और पूरे सीजन के लिए उन्हें बाहर होना पड़ा। कोलकाता ने एक बड़ा फैसला लेते हुए नितीश राणा को टीम का कप्तान चुना, क्योंकि पिछले 5 साल से नितीश राणा केकेआर का अहम हिस्सा रहे हैं। उनकी कप्तानी में केकेआर ने इस सीजन मिला जुला प्रदर्शन किया है। नितीश राणा की कप्तानी में कोलकाता को पहले 8 मैच में 3 में जीत और 5 में हार मिली है। आज हो रहे 9वें मुकाबले में टीम को जीत की सख्त जरूरत है और टूर्नामेंट में अपने आप को बनाये रखने की भी आवश्यकता है।