IPL 2023 : KKR ने दिग्गज बल्लेबाज को किया टीम में शामिल, अय्यर और शाकिब के जाने के बाद हुई घोषणा

जेसन रॉय आखिरी बार SRH के लिए IPL 2021 खेलते हुए नजर आये थे
जेसन रॉय आखिरी बार SRH के लिए IPL 2021 खेलते हुए नजर आये थे

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए यह आईपीएल (IPL 2023) खिलाड़ियों की चोट और उनकी अनुपस्थिति के चलते अभी तक अच्छा नहीं रहा है। सबसे पहले टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए, तो उसके बाद दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने भी इस सीजन से अपना नाम निजी कारणों के चलते वापस ले लिया है। इन दोनों खिलाड़ियों के जाने से टीम को बड़ा झटका लगा लेकिन अब टीम ने इसकी भरपाई के लिए इंग्लैंड (England) के दिग्गज सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) को अपनी टीम में शामिल कर लिया है।

आईपीएल ने मीडिया एडवाइजरी जारी करते हुए लिखा है कि. 'कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2023 के लिए जेसन रॉय को अपनी टीम में शामिल किया है। उन्हें 2.8 करोड़ रुपए की कीमत में टीम में जगह दी गई है। श्रेयस अय्यर अपनी पीठ की चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और शाकिब अल हसन ने भी अपनी अनुपस्थिति को लेकर जानकारी दे दी है।'

जेसन रॉय ने आईपीएल में साल 2017 और 18 में हिस्सा लिया था। उसके बाद वह आईपीएल 2021 में आखिरी बार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आये थे। उस सीजन 5 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने एक अर्धशतक के साथ कुल 150 रन बनाये थे। आईपीएल 2022 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटन्स ने जेसन रॉय को 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइस पर टीम में शामिल किया था, लेकिन निजी कारणों के चलते वह पिछला सीजन नहीं खेल पाए थे। अब वह केकेआर का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार है।

जेसन रॉय ने आईपीएल में अभी तक कुल 13 मुकाबले खेले है, जिसमें उन्होंने 30 के करीब औसत से 329 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी जमाये है तो उनका सर्वाधिक स्कोर 91 रन रहा है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications