कोलकाता के ईडन गार्डंस में आज आईपीएल (IPL 2023) का 39वां व दिन का पहला मैच खेला जा रहा है। गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच यह अहम मुकाबला आयोजित हो रहा है, जिसमें टॉस गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के पक्ष में गिरा है। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टाइटन्स ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन केकेआर टीम के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) में एक बार फिर कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।
टॉस जीतने के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि, 'हम गेंदबाजी करना पसंद करेंगे। क्योंकि मौसम लगातार बदल रहा है जब हम यहाँ आये थे तो धुप निकली हुई थी लेकिन अब ऐसा नहीं है। अंक तालिका में हम जहाँ है उस प्रदर्शन से मैं खुश हूँ 7 मैच बाकी है और हमें अच्छा क्रिकेट खेलना होगा और क्वालीफाई करना होगा। मैचों में मिली हार से हम सीख रहे हैं और हमें अच्छा क्रिकेट खेलते रहना होगा टीम में कोई बदलाव नहीं है।'
इसके अलावा नितीश राणा ने टॉस के बाद बड़े बदलाव करते हुए कहा कि, 'हम बल्लेबाजी करना ही चाहते थे, क्योंकि डकवर्थ लुईस का अहम रोल हो सकता है। हमारी टीम में कुछ बदलाव हुए हैं जेसन रॉय के स्थान पर रहमनुल्लाह गुरबाज आये हैं, तो उमेश यादव के स्थान पर हर्षित राणा को शामिल किया गया है।'
कोलकाता नाइट राइडर्स की अंतिम ग्यारह
एन जगदीशन, रहमनुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, डेविड वीजा, शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
5 अतिरिक्त खिलाड़ी : सुयश शर्मा, मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, टिम साउदी, कुलवंत खेजरोलिया।
गुजरात टाइटन्स की अंतिम ग्यारह
ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद और मोहित शर्मा, जोश लिटिल।
5 अतिरिक्त खिलाड़ी : शुभमन गिल, श्रीकर भरत, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शिवम मावी, जयंत यादव।