कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) के बीच आज आईपीएल (IPL 2023) का 56वां मुकाबला ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डंस में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के लिए यह मैच अंतिम चार की दृष्टिकोण से जरुरी है। जो भी टीम जीत हासिल करेगी वह प्लेऑफ्स की तरफ अपना एक कदम बढ़ाएगी। इस अहम मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है और अपनी टीम में कुछ बदलाव भी किये हैं।
टॉस जीतने के बाद संजू सैमसन ने कहा कि, 'हम यहाँ पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे। हमें अपनी ताकत और कमजोरियों के हिसाब से बदलना होगा। टीम में कुछ बदलाव हैं ट्रेंट बोल्ट और केएम आसिफ को क्रमश कुलदीप यादव और मुरुगन अश्विन के स्थान पर टीम में जगह मिली है। दिग्गज बल्लेबाज जो रूट आज नम्बर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे। यह एक लम्बा टूर्नामेंट रहा है, हमारे गेंदबाजों के लिए कुछ मुश्किल मैच रहे हैं लेकिन टीम का जोश हाई है। पिछली करीबी हार को भुलाना मुश्किल है लेकिन हमें आगे बढ़ना होगा।'
इसके बाद मेजबान टीम के कप्तान नितीश राणा ने कहा कि, 'हमें हमारे अनुसार की पिच मिली है। हमें यहाँ अच्छा क्रिकेट खेलना होगा। हमारी टीम में एक बदलाव है अनुकूल रॉय को वैभव अरोड़ा के स्थान पर शामिल किया गया है। हम पिच के मुताबिक एक अतिरिक्त स्पिन गेंदबाज के साथ मैदान पर उतर रहे हैं।'
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग XI और 5 अतिरिक्त खिलाड़ी
जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती।
अतिरिक्त खिलाड़ी :सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, एन जगदीसन, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI और 5 अतिरिक्त खिलाड़ी
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), जो रूट, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, केएम आसिफ।
अतिरिक्त खिलाड़ी : देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, एम अश्विन, नवदीप सैनी, डोनोवन फरेरा