लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) ने शनिवार को आईपीएल (IPL 2023) के 58वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 4 गेंदें शेष रहते सात विकेट से मात देकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।
हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए। जवाब में लखनऊ सुपरजायंट्स ने 19.2 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने मैच के बाद कहा, 'जिस तरह सनराइजर्स हैदराबाद खेल रही थी, मुझे लगा कि 200 रन बना देगी। हमने अंतिम ओवरों में शानदार गेंदबाजी की और उन्हें कम स्कोर पर रोक दिया। मैंने आवेश और यश में चरित्र देखा और उन्होंने शानदार गेंदबाजी की।'
क्रुणाल पांड्या ने बताया कि उनकी टीम विश्वास के साथ खेली। उन्होंने कहा, 'यह अच्छा स्कोर था। हमें बेहतर बल्लेबाजी करने की जरुरत थी। मैं तब भी 175 रन के लक्ष्य को बेहतर मानता, जिसे आसानी से हासिल किया जा सकता था। हमें व्यक्तिगत और टीम के रूप में विश्वास की जरुरत थी।'
क्रुणाल पांड्या ने निकोलस पूरन की तारीफ की और बताया कि बल्लेबाजों को ब्रेक के दौरान क्या संदेश दिया था। क्रुणाल ने साथ ही बताया कि मैच का टर्निंग प्वाइंट क्या रहा। लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ने कहा, 'निकोलस पूरन शानदार चीजें करते हैं। हम इस बारे में जानते हैं। ब्रेक के दौरान बल्लेबाजों को कोई विशेष संदेश नहीं दिया था। यह सिर्फ इतना था कि गेंदबाजों पर हावी होकर खेलो। अभिषेक शर्मा के ओवर में 5 छक्के लगे, जिसने लय बदल दी।'
लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए प्रेरक मांकड ने (64*) ने उम्दा पारी खेली। प्रेरक की तारीफ करते हुए कप्तान क्रुणाल पांड्या ने कहा, 'मैं प्रेरक मांकड के लिए बहुत खुश हूं। इस प्रदर्शन से उनके विश्वास को बढ़ावा मिलेगा।'
बता दें कि लखनऊ सुपरजायंट्स ने इस जीत के साथ ही आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल में चौथा स्थान हासिल कर लिया है। उसकी 12 मैचों में यह छठी जीत रही। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 11 मैचों में सात शिकस्त सहने के बाद प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है।