राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को रविवार को आईपीएल (IPL 2023) के 60वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के हाथों शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा, जिससे प्लेऑफ में उसके पहुंचने की उम्मीदों को भी करारा झटका लगा।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम 10.3 ओवर में 59 रन पर ढेर हो गई। आरसीबी ने मैच 112 रन के विशाल अंतर से जीता।
राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने कहा कि, 'पावरप्ले ने हमें तोड़ दिया था। रॉयल्स ने पावरप्ले में ही पांच विकेट गंवा दिए थे और पूरी टीम इससे उबर नहीं सकी।' कुमार संगकारा ने आगे कहा कि, 'राजस्थान रॉयल्स ने खराब बल्लेबाजी की और एक भी साझेदारी नहीं की, जिससे मैच आगे लेकर जाते। लक्ष्य हासिल किया जा सकता था, लेकिन पावरप्ले ने हमें तोड़ दिया और मैच वहीं खत्म हो गया था।'
संगकारा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'यह खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन था। मेरे ख्याल से हमने अच्छी गेंदबाजी करके आरसीबी को 170 रन के करीब रोका, जिसे इस पिच पर हासिल किया जा सकता था। मेरे ख्याल से हम थोड़ा बहुत पावरप्ले में ही दूर हो गए। हमारी सोच थी कि हमें काफी रन बनाना है और हम काफी ज्यादा सकारात्मक थे।'
संगा ने आगे कहा, 'हमें साझेदारी बनाना चाहिए थी, लेकिन दुर्भाग्यवश हमने पावरप्ले में ही पांच विकेट गंवा दिए थे और संभवत: मैच वहीं समाप्त हो गया था। पिच अच्छी थी। थोड़ी धीमी थी। वो गर्मी के साथ धीमी होती चली जाती। मुझे लगा था कि इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था। हमें मैच को आगे लेकर जाना होता और साझेदारी करनी होती। दुर्भाग्यवश पावरप्ले ने हमें तोड़ दिया।'
कुमार संगकारा ने राजस्थान रॉयल्स के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को खत्म नहीं माना है। उन्होंने कहा, 'हमें एक मैच और खेलना है। हमें इंतजार करना होगा। हमें प्वाइंट्स टेबल में कहां है, उसकी जगह हम अपने सम्मान के लिए खेलेंगे। हम हर मैच जीतने का प्रयास करेंगे।'