IPL 2023 : टिम डेविड की तूफानी पारी बेकार, मोहसिन खान ने LSG को आखिर ओवर में दिलाई रोमांचक जीत

Photo Courtesy : IPL and BCCI
Photo Courtesy : IPL and BCCI

लखनऊ के इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज मेजबान लखनऊ सुपर जायन्ट्स और मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के बीच जोरदार भिड़ंत देखने को मिली। पहली पारी में मार्कस स्टोइनिस की 89 रनों की नाबाद तूफानी पारी के चलते लखनऊ ने 178 रनों का लक्ष्य मुंबई के सामने रखा हालांकि मुंबई की शुरुआत ताबड़तोड़ हुई लेकिन अंत में बल्लेबाजी लड़खड़ा गई मोहसिन खान ने अंतिम ओवर में 11 रन डिफेंड करते हुए टीम को 5 रनों से जीत दिला दी

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मेजबान टीम की सलामी जोड़ी में क्विंटन डी कोक के साथ दीपक हूडा बल्लेबाजी करने आये लेकिन वह केवल 5 रन पर ही पवेलियन लौट गए और अगली ही गेंद पर पिछले मैच के हीरो प्रेरक मांकड़ भी चलते बने। इन दोनों का विकेट जेसन बेहरेनडोर्फ ने लिया। डी कोक ने भी 16 रनों का योगदान दिया और मेजबान टीम ने 35 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए।

कप्तान पांड्या और ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने एक सूझबूझ भरी साझेदारी की दोनों के बीच 82 रनों की साझेदारी हुई। क्रुणाल पांड्या को पैर में दिक्कत हुई और वह रिटायर हर्ट होकर चले गए पांड्या ने 49 रन बनाए। अंतिम के 4 ओवर में लखनऊ टीम ने 60 रन जोड़े, जिसमें मार्कस स्टोइनिस की तूफानी पारी देखने को मिली। स्टोइनिस ने 47 गेंदों पर 89 रन बनाये जिसमें 4 चौके और 8 छक्के शामिल रहे।

178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 90 रन जो।ड़े लेकिन यहाँ से एक के बाद के लगातार विकेट गिरते चले गए। रोहित शर्मा ने 37 रन और इशान किशन ने 57 रनों की पारी खेली। शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव आज फ्लॉप रहे और कुल 7 रन बना सके। अंतिम ओवरों में टिम डेविड (32 नाबाद रन) ने मुंबई की उम्मीदें बरक़रार रखी लेकिन मोहसिन खान ने 20वें ओवर में केवल 5 रन देकर लखनऊ को रोमांचक जीत दिलाई।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications