मुंबई इंडियंस (MI) के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने आईपीएल (IPL 2023) के बीच मुंबई इंडियंस को छोड़कर बेल्जियम में कोहनी की सर्जरी करवाने की झूठी खबरों को खंडित कर दिया है। इससे पहले रिपोर्ट में उल्लेख किया गया था कि मुंबई के लिए पिछले चार मैचों में शिरकत नहीं करने वाले आर्चर इस दौरान विशेषज्ञ के पास विदेश गए थे और फिर भारत लौटे।
आगे यह भी बताया गया कि इंग्लैंड के पेसर ने जोड़ में असहजता महसूस करने के बाद छोटी सी सर्जरी करवाई थी और उन्हें दो ऑपरेशन की आवश्यकता थी, जिसके कारण वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लगभग दो साल तक दूर रहे।
झूठी रिपोर्ट पर भड़के आर्चर
जोफ्रा आर्चर ने खुद को लेकर रिपोर्ट को गलत बताया और ट्विटर पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा,
बिना तथ्यों को जाने और मेरी सहमति के बिना एक लेख प्रकाशित करना पागलपन है। रिपोर्टर जो भी हैं, शर्म करो, एक खिलाड़ी के लिए पहले से ही चिंताजनक और परेशान करने वाला समय है और आप इसे अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए शोषण कर रहे हैं, आप जैसे लोग ही समस्या का कारण हैं।
अगर आईपीएल 2023 के जोफ्रा आर्चर के अब तक के प्रदर्शन पर नज़र डालें तो आर्चर अभी तक उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ एक विकेट लिया, जहां उनकी टीम ने पिछले पांच ओवर में 96 रन दिए और मुंबई इंडियंस उस मैच को 13 रनों से हार गयी। 28 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने पहले मैच में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ कोई विकेट नहीं लिया था।
अब मुंबई यही उम्मीद करेगी शेष बचे सात मैचों में आर्चर बड़ी भूमिका निभाएं। इस सीजन अबतक खेले सात मैचों में रोहित शर्मा की टीम ने केवल तीन मुकाबले जीते हैं। मुंबई इंडियंस अब अपना अगला मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ घर पर रविवार, 30 अप्रैल को खेलेगी।