मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल (IPL 2023) के 22वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 5 विकेट से हरा दिया। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 6 विकेट पर 185 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में मुंबई की टीम ने 17.4 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया। वहीं, इस मैच में केकेआर के वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने सीजन का दूसरा शतक जड़ा। अय्यर ने 51 गेंदों पर 104 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इस बीच सोशल मीडिया पर एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें वेंकटेश की शतक की भविष्यवाणी मैच के घंटो पहले कर दी गई थी।मैच से पहले ही हो गई थी वेंकटेश अय्यर की शतक की भविष्यवाणीसोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है इस ट्वीट को शाहिद नाम के एक यूजर ने मुंबई इंडियंस बनाम केकेआर मैच से लगभग 3 घंटे पहले ही पोस्ट किया था। शाहिद ने इस ट्वीट में लिखा था कि, "आज के मैच के लिए बड़ी भविष्यवाणी। वेंकटेश अय्यर सिर्फ 51 गेंदों में अपना पहला टी20 शतक लगाएंगे।" फिर क्या मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ और वेंकटेश अय्यर ने 49 गेंदों में पांच चौके एवं 9 छक्के की मदद से अपने करियर का पहला टी20 शतक जड़ दिया। वहीं, अब यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और यूजर्स इसपर लगातार मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।S H A H I D@Irfy_Pathaan56Bold prediction for today's match.Venkatesh Iyer will score his first ever t20 century in just 51 balls.96181322Bold prediction for today's match.Venkatesh Iyer will score his first ever t20 century in just 51 balls.Dr Khushboo 🇮🇳@khushbookadri@Irfy_Pathaan565851@Irfy_Pathaan56 https://t.co/uzuZkq2MWo𝙎𝙖𝙣𝙠𝙚𝙩 ♔︎@KnightOfEden_@Irfy_Pathaan56 Bhai bata mera business successful hoga ya nahi.250@Irfy_Pathaan56 Bhai bata mera business successful hoga ya nahi.(भाई बता मेरा बिजनेस सक्सेसफुल होगा या नहीं)JayGawas@JayGawas14@Irfy_Pathaan56 Predict 40 ball century for Conway next match.2794@Irfy_Pathaan56 Predict 40 ball century for Conway next match. https://t.co/1xucTPIxVQ(अगले मैच में कॉनवे के लिए 40 बॉल पर शतक की भविष्यवाणी करें)Pakhi@baabi_98@Irfy_Pathaan56 Emran Hashmi of Jannat 891@Irfy_Pathaan56 Emran Hashmi of Jannat 💜(जन्नत के इमरान हाशमी)pari_ki fan_@DhimanIshad1608@Irfy_Pathaan56 Bhai kal ke match ka bhi btado dream 11 pe team bna lenge@Irfy_Pathaan56 Bhai kal ke match ka bhi btado dream 11 pe team bna lenge(भाई कल के मैच का भी बता दो ड्रीम 11 पे टीम बना लेंगे)मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट से जीता मैचवहीं, मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस के कार्यवाहक कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने वेंकटेश अय्यर के 104 रनों की शानदार शतकीय पारी के बदौलत 6 विकेट पर 185 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम ने 17.4 ओवर में ही 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। मुंबई की ओर से ईशान किशन ने 58 और सूर्यकुमार यादव ने 43 रनों की पारी खेली।