IPL 2023 : 'बेन स्टोक्स पर और दबाव डालो क्योंकि....', इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने दिग्गज ऑलराउंडर पर रखी अपनी राय

Photo Courtesy : IPL Website (BCCI)
Photo Courtesy : IPL Website (BCCI)

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने पिछले साल हुए मिनी ऑक्शन में इंग्लैंड टीम के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को 16 करोड़ की अधिक रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था। चेन्नई को उम्मीद थी कि बेन स्टोक्स बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से अपना अहम योगदान देंगे। लेकिन आईपीएल से पहले स्टोक्स के घुटनों में चोट लगी है जिससे वह अभी पूरी तरह ठीक नहीं हो पाए हैं। इसलिए वह केवल बल्लेबाजी में ही अपनी भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। आईपीएल के पहले मैच में भी उन्होंने गेंदबाजी नहीं की और बल्लेबाजी में भी वह फ्लॉप रहे।

बेन स्टोक्स के खेल को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने क्रिकबज पर कहा है कि, 'उन्हें घुटने की परेशानी है और इसी के चलते वह गेंदबाजी नहीं कर पा रहे और केवल एक बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं। इसलिए बेन स्टोक्स पर और दबाव डालो। ऐसा नहीं है कि वो दबाव में नहीं खेल पाते। मुझे लगता है कि इंग्लैंड के लिए दबाव में खेलने वाले वह सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। वह अभी एक बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं और सिर्फ रन बनाने के पैसे बना रहे हैं। इसी के चलते उनपर और दबाव आता है।'

माइकल वॉन ने बेन स्टोक्स को लेकर आगे कहा कि, 'यदि आप 2 या 3 ओवर फेंक सकते हैं और टीम के लिए योगदान दे सकते हैं, तो आपको करना चाहिए। वह उस तरह के खिलाड़ी हैं जो हमेशा अपनी टीम के लिए योगदान देना चाहते हैं। वह केवल अभी एक बल्लेबाज के रूप में अपने आप को तैयार कर रहे हैं। वह उस दिन इसलिए थोड़ा असमंजस में नजर आये।

चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल में शुरुआत अच्छी नहीं हुई

चेन्नई सुपर किंग्स आज अपना दूसरा मुकाबला लखनऊ के खिलाफ खेलेगी। लेकिन इससे पहले इस सीजन की शुरुआत में टीम को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आखिरी ओवर में हार मिली थी। बेन स्टोक्स ने बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में केवल 7 रन बनाये थे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now