IPL 2023 में आज 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) और गतविजेता गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच बड़ा मुकाबला खेला जायेगा। वानखेड़े स्टेडियम में यह टीमें पहली बार एक दूसरे के खिलाफ खेल रही है। इससे पहले इस सीजन में हुए मुकाबले में गुजरात ने मुंबई के खिलाफ बाजी मारी थी। मुकाबले से पहले हुई टॉस को मेहमान टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने जीत लिया और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस अहम मुकाबले के लिए दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
टॉस जीतने एक बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि, 'हम गेंदबाजी करेंगे क्योंकि यह एक अच्छी विकेट है और ड्यू भी असर डाल सकती है। हम हर एक मुकाबले का महत्व समझते हैं और हमें अपने प्लान्स पर बने रहने की जरूरत है। हम पिछले मुकाबले की अंतिम ग्यारह से उतरना चाहेंगे।' मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, 'हम भी गेंदबाजी करना पसंद करते हमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों अच्छी करनी होगी। पिछले कुछ मुकाबलों में हमारे लिए चीजे अच्छी हुई हैं। हम भी सेम स्क्वाड के साथ खेल रहे हैं जो पिछले मुकाबले में था।'
अंक तालिका में गुजरात टाइटन्स सबसे ऊपर बनी हुई है, तो मुंबई इंडियंस चार नंबर पर खिसक चुकी है राजस्थान की जीत के साथ मुंबई नंबर चार पर आ गई।
मुंबई इंडियंस की अंतिम ग्यारह और 5 अतिरिक्त खिलाड़ी
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढ़ेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, विष्णु विनोद, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरनडॉर्फ।
अतिरिक्त खिलाड़ी : आकाश मधवाल, रमनदीप सिंह, डेवाल्ड ब्रेविस, संदीप वॉरियर, ऋतिक शौक़
गुजरात टाइटन्स की अंतिम ग्यारह और 5 अतिरिक्त खिलाड़ी
ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राशिद खान, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ।
अतिरिक्त खिलाड़ी : शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, केएस भरत, शिवम मावी, साईं किशोर।