IPL 2023 : ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने आखिरी ओवर में जड़े लगातार 3 छक्के, MI को दिलाई जबरदस्त जीत

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

वानखेड़े स्टेडियम में आज आईपीएल (IPL 2023) का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला गया है। आईपीएल इतिहास का यह 1000वां मैच है और इस ऐतिहासिक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शानदार शतक लगाया है। जायसवाल के शतक से रॉयल्स ने 212/7 का स्कोर खड़ा किया है और मेजबान टीम मुंबई ने इसे आखिरी ओवर में पा लिया।

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई टीम को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में जल्दी लगा लेकिन फिर इशान किशन और कैमरून ग्रीन ने 62 रनों अहम साझेदारी की लेकिन इशान किशन 28 रन और कैमरून ग्रीन ने 44 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव ने 55 रनों की तूफानी पारी खेली लेकिन अंत में तिलक वर्मा के ताबड़तोड़ नाबाद 29 रन और टिम डेविड की तूफानी पारी मुंबई के काम आई अंतिम ओवर में मुंबई को 17 रनों की जरूरत थी लेकिन तभी टिम डेविड ने पहली 3 गेंदों पर लगातार 3 छक्के जड़ दिए और मुंबई को यह मैच जीता दिया टिम डेविड ने 14 गेंदों पर 45 रन बनाये जिसमें 2 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।

इससे पहले टॉस जीतकर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया यशस्वी जायसवाल ने शुरुआत से ही अपनी टीम के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और पॉवरप्ले के 6 ओवर में 65 रन जोड़ दिए। जोस बटलर के रूप में मुंबई इंडियंस को पहली सफलता पियूष चावला ने दिलाई और उसके बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। लेकिन एक छोर पर खड़े जायसवाल ने शतक ठोक कर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। यशस्वी जायसवाल ने 62 गेंदों पर 124 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 16 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। इस बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत यशस्वी जायसवाल ने ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा जमा लिया है।

यशस्वी जायसवाल के अलावा राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज नहीं चला। जोस बटलर ने 18 रन, संजू सैमसन ने 14 रन, देवदत्त पडीक्कल ने 2, जेसन होल्डर ने 11 रन, शिमरन हेटमायर ने 8 रन, ध्रुव जुरेल ने 2 रन और रविचंद्रन अश्विन ने नाबाद 8 रनों की पारी खेली मुंबई इंडियंस की तरफ से अनुभवी स्पिनर पियूष चावला ने 2 और युवा तेज गेंदबाज अरशद खान ने भी 3 विकेट प्राप्त किये। उनके अलावा जोफ्रा आर्चर और राइली मेरेडीथ को 1-1 विकेट हासिल हुआ है।

Quick Links