IPL 2023 में आज लीग स्टेज का आखिरी दिन है और पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को वानखेड़े स्टेडियम में जोरदार पटखनी दी है। टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 का लक्ष्य मेजबान टीम के सामने रखा। जिसे कैमरन ग्रीन के बेहतरीन शतक से मुंबई ने 18वें ओवर में पा लिया।
मुंबई इंडियंस के लिए यह मैच प्लेऑफ्स की दौड़ में बने रहने के लिए यह मैच जीतना जरुरी था और टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई की उम्मीदें कायम रखी है रोहित शर्मा के शानदार अर्धशतक और कैमरन ग्रीन के धमाकेदार शतक की बदौलत मुंबई ने लक्ष्य को 18वें ओवर में हासिल कर लिया।
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मयंक अग्रवाल और विवरांत शर्मा ने पारी का आगाज़ किया और पहले विकेट के लिए 140 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। विवरांत शर्मा ने 47 गेंदों पर 69 रन बनाये जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहा। इसके बाद मयंक अग्रवाल ने अपनी पारी को आगे बढ़ाया और उन्होंने 83 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान मयंक ने 8 चौके और 4 छक्के लगाये। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने अंतिम 5 ओवर में निराशाजनक प्रदर्शन किया। एक समय पर टीम का स्कोर 220-230 नजर आ रहा था लेकिन टीम कुल 200 रन ही बना सकी। मुंबई के गेंदबाज आकाश मधवाल ने 4 ओवर में 37 रन देकर 4 बड़े विकेट अपने नाम किये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे मुंबई के सलामी बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत की लेकिन इशान किशन ने 14 रनों पर अपना विकेट गंवा दिया। नंबर 3 पर कैमरून ग्रीन बल्लेबाजी करने आये और आते ही ताबड़तोड़ शॉट खेलने शुरू कर दिए। ग्रीन ने 20 गेंदों पर अर्धशतक जमाया और उनका साथ रोहित शर्मा ने बखूबी निभाया। रोहित शर्मा ने 37 गेंदों पर 56 रन बनाये रोहित और ग्रीन के बीच 128 रनों की साझेदारी हुई। कैमरन ग्रीन ने अंत में आकर 47 गेंदों पर शतक जड़ अपनी टीम को जीत दिलाई। ग्रीन ने अपनी शतकीय साझेदारी के दौरान 8 चौके और 8 छक्के जड़े। सूर्यकुमार यादव ने भी 25 रनों की नाबाद पारी खेली और जीत में योगदान दिया।
मुंबई इस जीत के साथ अंक तालिका में 16 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुँच गई है लेकिन प्लेऑफ्स में जाने का इंतज़ार अभी करना होगा आज शाम को होने वाले RCB vs GT के बीच दूसरे मुकाबले के नतीजे पर निर्भर करेगा कि मुंबई अंतिम चार में प्रवेश करेगी या नहीं। बैंगलोर की जीत से मुंबई बाहर हो जाएगी। यदि आरसीबी को हार मिली या फिर मैच बारिश के चलते रद्द हुआ तो मुंबई बनाम लखनऊ के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जायेगा।