'मैंने सूर्यकुमार यादव से मैच खत्‍म करने को कहा था', IPL में शतक लगाने के बाद कैमरन ग्रीन ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

कैमरन ग्रीन ने शतक पूरा करने के बाद जोरदार जश्‍न मनाया
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

कैमरन ग्रीन (Cameron Green) की तूफानी पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने रविवार को आईपीएल (IPL 2023) के 69वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 12 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से पटखनी दी। ग्रीन ने केवल 47 गेंदों में 8 चौके और 8 छक्‍के की मदद से नाबाद 100 रन बनाए।

वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 200 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 18 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। कैमरन ग्रीन को उनकी शानदार पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ग्रीन ने अवॉर्ड हासिल करने के बाद कहा कि कप्‍तान रोहित शर्मा के साथ उन्‍हें खेलने का फायदा मिला। बता दें कि ग्रीन और कप्‍तान रोहित शर्मा (56) ने दूसरे विकेट के लिए 128 रन की शतकीय साझेदारी करके मुंबई को मजबूती प्रदान की थी।

मैच के बाद कैमरन ग्रीन ने कहा, 'रोहित शर्मा के साथ शानदार साझेदारी रही। वो काफी अनुभवी हैं। दूसरे छोर पर उनकी कप्‍तानी से काफी मदद मिली। मुंबई इंडियंस का प्रबंधन शानदार है। मेरा यहां अच्‍छी तरह ख्‍याल रखा गया। इतनी महंगी कीमत पर खरीदने के बावजूद मुझ पर कोई दबाव नहीं बनाया गया।'

ग्रीन ने बताया कि टॉप ऑर्डर में खेलने में सबसे अहम चीज क्‍या है। मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर ने कहा, 'टॉप ऑर्डर में सबसे जरूरी है इरादा। इशान किशन और रोहित शर्मा मेरे से पहले और फिर मेरे बाद सूर्यकुमार यादव थे। मुझे खुलकर खेलने का मौका मिला। किरोन पोलार्ड ने लंबे शॉट खेलने में मेरी काफी मदद की।'

कैमरन ग्रीन ने बताया कि अंतिम समय में रणनीति में किस तरह उन्‍होंने सूर्यकुमार यादव के साथ बदलाव किया था। ग्रीन ने कहा, 'जब हमें 20 रन की जरुरत थी, तब मैंने सूर्यकुमार यादव से मैच खत्‍म करने को कहा था। मगर जब जीत के लिए केवल 2 रन बचे थे, तब हमने रणनीति बदली और मुझे स्‍ट्राइक मिली, जिसके बाद मैंने अपना शतक पूरा किया।'

Quick Links