IPL 2023 : गुवाहाटी स्टेडियम में हुए मैच से खुश हुईं पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा, सोशल मीडिया पर बताई वजह

Photo Courtesy: realpz Instagram
Photo Courtesy: realpz Instagram

इस साल आईपीएल (IPL 2023) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) अब तक शानदार प्रदर्शन कर रही है। कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ अपनी पहली जीत हासिल करने के बाद पंजाब किंग्स ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajashthan Royals) के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला भी जीत लिया। गुवाहाटी में हुए इस मैच के बाद टीम की मालकिन प्रीति जिंटा ने एक खास पोस्ट किया जो सोशल मीडिया पर वायरल भी होने लगा।

दरअसल, प्रीति जिंटा भी 5 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच को देखने और अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंची थीं। इसे लेकर उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर कुछ तस्वीरें साझा की और साथ ही कैप्शन में उन्होंने असम के लोगों का धन्यवाद भी किया। उन्होंने बताया कि यह पूरा अनुभव उनके लिए सुखद था।

अपने पोस्ट में प्रीति जिंटा ने अपनी, असम के बच्चों की, स्टेडियम की, फैंस की और उनके बनाए पोस्टर की तस्वीरें साझा की। इन तस्वीरों के जरिए उन्होंने असम में टीम को मिले प्यार की एक छोटी सी झलक दिखाई। इन तस्वीरों को साझा करते हुए प्रीति ने लिखा,

गुवाहाटी स्टेडियम वाइब। मेरे और हमारी टीम के प्रति इतने प्यार के लिए असम के अद्भुत लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद। मुझे यह बात अच्छी लगी कि ज्यादातर लोग तस्वीरें लेने से पहले पूछते थे और हमारे चेहरों पर कैमरे नहीं लगाते थे। यह एक लंबी यात्रा थी लेकिन पूरी तरह से इसके लायक थी। विशेष रूप से अविश्वसनीय लेजर शो।

प्रीति जिंटा के इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। उनका कहना है कि पंजाब किंग्स की टीम ने जबरदस्त खेला और वो इस जीत के हकदार थे। तो वहीं कुछ और फैंस का कहना है कि इस बार टीम काफी अच्छी लय में है और उन्हें उम्मीद है कि प्रीति की पंजाब इस बार आईपीएल जीते।

बता दें, इस मैच में टीम के ओपनर्स प्रभसिमरण सिंह और शिखर धवन की शानदार बल्लेबाजी के चलते उन्होंने यह रोमांचक मैच 5 रनों से जीता था। पंजाब का अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है। यह मैच 9 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications