पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने रविवार को आईपीएल (IPL 2023) के 41वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को 4 विकेट से मात दी। चेपॉक स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स ने डेवोन कॉनवे (92*) (Devon Conway) की उम्दा पारी की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 200 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स ने आखिरी गेंद पर 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने चेन्नई को उसके घर में मात देने में खुशी जाहिर की। मैच के बाद शिखर धवन ने कहा, 'बहुत बहुत विशेष महसूस हो रहा है। चेन्नई को चेन्नई में हराना बड़ी चीज है। मैं अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश हूं और यह हमारी टीम का चरित्र दिखाता है। हम टॉस को भूलकर नई सोच के साथ आए थे।'
धवन ने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'हमारी टीम के गेंदबाजों ने जिस तरह गेंदबाजी की, उससे मैं बहुत खुश हूं। हमने उन्हें सही स्कोर पर रोका। हमारे गेंदबाज निरंतर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।'
शिखर धवन ने लियाम लिविंगस्टोन की भी जमकर तारीफ की और कहा, 'लियाम लिविंगस्टोन ने अपनी फॉर्म हासिल की और उन्हें अधिक ओवर्स बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहते हैं। हमारे लिए यह अच्छे संकेत हैं कि सभी खिलाड़ी अच्छा खेल रहे हैं।'
शिखर धवन ने चेन्नई के खिलाफ 28 रन की पारी खेली, लेकिन एक खास उपलब्धि अपने नाम दर्ज की। शिखर धवन आईपीएल में 6500 रन पूरे करने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बने। धवन ने 212 पारियों में यह आंकड़ा पार किया। इस लिस्ट में विराट कोहली नंबर-1 पर काबिज हैं, जिन्होंने 186 पारियों में 6500 रन का आंकड़ा पार किया था।
बहरहाल, पंजाब किंग्स आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। उसकी 9 मैचों में यह पांचवीं जीत है। वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स की यह 9 मैचों में चौथी हार रही और वो प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है।