IPL 2023 : प्रीति जिंटा ने पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन को लेकर बोली दिल छूने वाली बात

Rahul
Photo Courtesy - Star Sports and IPL
Photo Courtesy - Star Sports and IPL

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का प्रदर्शन इस आईपीएल (IPL 2023) मिलाजुला रहा है। पहले 7 मुकाबलों में टीम ने 4 में जीत और 3 में हार का सामना किया है। पंजाब किंग्स (PBKS) ने इस बार शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के हाथों में टीम की कमान दी थी लेकिन पिछले 3 मुकाबलों से शिखर धवन चोट के चलते बाहर बैठे हुए हैं। उनके स्थान पर इंग्लैंड (England) के युवा ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) यह जिम्मेदारी निभा रहे हैं। लेकिन टीम की सह-मालिक प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने शिखर धवन को अपनी टीम में पाकर ख़ुशी जताई है और उनके प्रति दिल छूने वाला बयान दिया है।

स्टार स्पोर्ट्स से हुई ख़ास बातचीत में प्रीति जिंटा से पंजाब किंग्स में कप्तान शिखर धवन के होने को लेकर सवाल किया गया, जिसपर उन्होंने कहा कि, 'वह एक अच्छे इन्सान है। आपको बताती हूँ कि किसी ने खिलाड़ियों को स्पीकर्स देने के लिए कहा लेकिन नेट गेंदबाजों को स्पीकर्स नहीं मिले। इस बात पर शिखर धवन नाराज दिखे और उन्होंने सभी को स्पीकर्स देने के लिए कहा और मुझे लगता है यही लीडरशिप है।'

प्रीति जिंटा ने शिखर धवन को लेकर आगे कहा कि, 'वह हमेशा खुश रहते हैं और उनके आने से एक माहौल बना रहता है। गब्बर का औरा काफी अच्छा है। वह रील्स भी बनाते है और काफी टैलेंटेड हैं। मुझे लगता है कि एक कप्तान और खिलाड़ी के रूप में वह हमारी टीम में है और इसलिए हम काफी भाग्यशाली हैं। वह काफी शांत स्वभाग के इन्सान है।'

शिखर धवन का बल्लेबाजी फॉर्म इस आईपीएल बेहतरीन चल रहा था लेकिन पंजाब किंग्स के चौथे मुकाबले में उन्हें चोट लग गई, जिसके चलते वह पिछले कई मैचों से बाहर हैं। शिखर धवन ने इस सीजन 4 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 2 अर्धशतकों की मदद से 233 रन बना दिए थे।

Quick Links