आईपीएल (IPL 2023) में आज पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड पर मुकाबला खेला गया। 10 साल बाद इस मैदान पर आईपीएल का मैच आयोजित हुआ। पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी जोकि पारी के खत्म होते-होते गलत फैसला रहा। दिल्ली के बल्लेबाजों ने धुआंधार अंदाज़ में बल्लेबाजी की टीम का स्कोर 213/2 पहुंचा दिया। 214 के लक्ष्य के जवाब में पंजाब किंग्स 198/8 स्कोर बना सकी और मुकाबला 15 रनों से गंवा दिया।
दिल्ली के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़े। डेविड वॉर्नर ने 31 गेंदों पर 46 रन बनाये। इसके बाद शॉ और राइली रूसो के बीच 54 रनों की साझेदारी हुई। पृथ्वी शॉ ने 38 गेंदों पर 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ का विकेट सैम करन ने झटका लेकिन इसके बाद राइली रूसो ने धमाकेदार अंदाज़ में बल्लेबाजी की और अंत में उनका साथ फिल साल्ट ने दिया। राइली रूसो ने मात्र 37 गेंदों पर 82 रन बनाये। दूसरे छोर पर फिल साल्ट ने 14 गेंदों पर 26 रनों की नाबाद पारी खेली।
214 रनों के लक्ष्य का पीछे करने उतरी पंजाब की टीम को शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा। शिखर धवन पहली ही गेंद पर इशांत शर्मा का शिकार बने। पिछले मैच के शतकवीर प्रभसिमरन भी 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद अथर्वा तायड़े और लियम लिविंगस्टोन के बीच 78 रनों की साझेदारी हुई। अथर्वा 55 के स्कोर पर रिटायर आउट हो गए लेकिन एक छोर पर लिविंगस्टोन खड़े रहे और चौके-छक्के मरते रहे। अंतिम ओवर में 33 रनों की दरकरार थी पहली तीन गेंदों पर लिविंगस्टोन ने अच्छा प्रयास किया लेकिन मुकाबले को जीता नहीं पाए। लिविंगस्टोन 94 रनों पर आउट हो गए और पंजाब ने यह मुकाबला 15 रनों से गंवा दिया। लियम ने अपनी पारी में 5 चौके और 9 छक्के लगाये।