आईपीएल (IPL 2023) 2023 के 32वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स की भिंड़त रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs RR) से हो रही है। मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस दौरान एक खास मेहमान भी इस मैच को देखने के लिए पहुंचे जिसकी तस्वीर राजस्थान रॉयल्स ने खुद सोशल मीडिया पर साझा की है।
दरअसल, यह मुकाबला आरसीबी के घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। वहां भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) इस मैच का लुत्फ उठाने पहुंचे। RR ने राहुल द्रविड़ की एक तस्वीर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की, जिसमें वह स्टेडियम में टीम के प्रमुख सदस्यों के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं, द्रविड़ के बिल्कुल बगल में उनके साथ टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी बैठे दिखाई दे रहे हैं।
राजस्थान रॉयल्स ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,
आज पिंक कॉर्नर में।
RR द्वारा शेयर की इस तस्वीर पर फैंस जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं और कमेंट के जरिये अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, राहुल द्रविड़ बैंगलोर से हैं लेकिन प्रशंसकों के लिए वह RR के हैं।
गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ ने अपने आईपीएल करियर के तीन सीजन में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान उन्होंने 46 मैचों में 30.38 की औसत से 1276 रन बनाये, जिसमें सात अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं।
RCB ने RR को मैच जीतने के लिए 190 रनों का टारगेट
वहीं, इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फाफ डू प्लेसी (62 रन, 39 गेंद) और ग्लेन मैक्सवेल (77 रन, 44 गेंद) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की मदद से 9 विकेट खोकर 189 रन बनाये हैं। राजस्थान को इस मुकाबले को जीतने के लिए अब 190 रन बनाने होंगे।