आईपीएल (IPL 2023) में कल दो मुकाबले देखने को मिले थे। पहले मुकाबले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को मात दी। रात के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 8 विकेट से पटखनी दी। पहले मुकाबले में इंग्लैंड के टी20 टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने तूफानी पारी खेली, जिसकी बदौलत राजस्थान को तेज शुरुआत मिली और सनराइजर्स के खिलाफ टीम ने 203 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस बड़े लक्ष्य के जवाब में हैदराबाद केवल 131 रन बना सकी और मुकाबले को 72 रनों से गंवा दिया। मैच खत्म होने के बाद युजवेंद्र चहल ने जोस बटलर से उनके पसंदीदा शॉट को लेकर सवाल किया, जिसपर बटलर ने अपनी राय रखी है।
जोस बटलर ने 20 गेंदों पर तूफानी अर्धशतक जमाया था और कुल 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी लेकिन उनकी इस पारी में स्कूप शॉट शामिल नहीं था, जिसको लेकर चहल ने अहम सवाल किया। जोस बटलर ने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'यह मेरा पसंदीदा शॉट है और मैं कोशिश करूँगा कि जितना हो सके मैं इसे खेलने का विचार करूँ। मैं इस शॉट को जभी खेलूँगा तब मुझे 100 प्रतिशत भरोसा रहेगा वरना मैं नहीं खेलूँगा। आज के मुकाबले में मुझे नहीं लगा कि मैं यह शॉट खेलूं और कोई ऐसी परिस्थिति भी नहीं आई जहाँ मैं इसे खेलूं, इसलिए नहीं खेला।'
'प्लेयर ऑफ़ द मैच' जोस बटलर ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी का राज बताया
जोस बटलर ने मैच खत्म होने के बाद कहा कि, 'हमारी टीम के लिए यह एक बेहतरीन शुरुआत है। हमारे लिए पिछला सीजन शानदार रहा था लेकिन हमें इस सीजन एक फ्रेश शुरुआत करनी है। बल्लेबाजी के दौरान कुछ योजनायें बनाई थी और अपने प्लान को थोड़ा सा अजमाया, जिसमें परिस्थितियों को देखा और विपक्षी टीम को दबाव में लाया। मैंने अपनी बल्लेबाजी का बहुत आनंद लिया है।