रविवार के दिन आज आईपीएल (IPL 2023) में दो अहम मुकाबले खेले जाने है। पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) बनाम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच शुरू हो चुका है, तो रात को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में जोरदार भिड़ंत होगी।
राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित हो रहे दिन के पहले मैच में सनराइजर्स के कप्तान भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी लेकिन रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने तूफानी शुरुआत की और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए इतिहास रच दिया।
राजस्थान रॉयल्स ने पहले 6 ओवर में 85 रन बना डाले। हालांकि छठे ओवर में जोस बटलर तूफानी बल्लेबाजी करने के बाद आउट हो गए लेकिन उन्होंने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का सबसे बड़ा पॉवरप्ले स्कोर बनाने में अपना अहम योगदान दिया। जोस बटलर ने 22 गेंदों पर 54 रन बनाये जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। वहीँ दूसरे छोर पर खड़े युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 13 गेंदों पर 30 रन बना लिए। छठे ओवर की 5वीं गेंद पर फजलहक़ फारूकी ने जोस बटलर को बोल्ड किया और उनकी धुआंधार पारी पर विराम लगा दिया। हालांकि इस शानदार शुरुआत का फायदा राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जरुर उठाना चाहेंगे और एक बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेंगे।
आईपीएल इतिहास में राजस्थान रॉयल्स के टॉप 4 पॉवरप्ले स्कोर
आज के मुकाबले में 6 ओवर में 85/1 का स्कोर बनाते हुए राजस्थान ने अपना सबसे बड़ा पॉवरप्ले स्कोर बना दिया लेकिन इससे पहले उन्होंने साल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 81/1 का स्कोर बनाया था। इस लिस्ट में नंबर 3 पर साल 2008 में डेकन चार्जर्स के खिलाफ 6 ओवर में 73 रन बनाये थे, तो नंबर चार पर इस लिस्ट में पंजाब किंग्स के खिलाफ साल 2010 में बनाया गया पॉवरप्ले स्कोर है, जोकि बिना विकेट खोये 70 रन है।