IPL 2023 के आगाज से पहले राजस्थान रॉयल्स ने अपना एंथम सॉन्ग किया रिलीज़, सामने आया वीडियो

Neeraj
 राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में आईपीएल ट्रॉफी जीती थी
राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में आईपीएल ट्रॉफी जीती थी

आईपीएल (IPL) के 16वें सीजन के कार्यक्रम का ऐलान जब से हुआ फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी भी आगामी सीजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। कुछ टीमें सीजन की शुरुआत से पहले अपनी नई जर्सी लॉच कर रही हैं जो फैंस के उत्साह को और भी ज्यादा बढ़ा रहा है। इस बीच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अपने फैंस के लिए एक नया एंथम सांग शुक्रवार को रिलीज़ किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था और टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। हालाँकि, टूर्नामेंट के आखिरी पड़ाव पर राजस्थान को हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार टीम की तैयारी काफी जोरदार लग रही है और इस एंथम सॉन्ग को देखने के बाद यह साफतौर पर दिखाई भी दे रहा है।

वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

आवाज बढ़ा दो। 'हल्ला बोल' फिर से करने का समय है।

वहीं, इस गाने के बारे में बात करें तो इसके बोल फेमस गीतकार श्लोक लाल ने लिखे हैं। जबकि बॉलीवुड सिंगर अमित त्रिवेदी ने इस गाने को गया और इसे कंपोज़्ड किया है। इस गाने में फ्रेंचाइजी ने राजस्थान की संस्कृति को दिखाने के साथ वहां के लोक और आधुनिक संगीत के मिश्रण को एक साथ मिलाकर फैंस के सामने रखने का प्रयास है।

इस गाने को सबसे पहले राजस्थान के होम ग्राउंड जयपुर में एक लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट के जरिये लॉच किया गया, जिसमें अमित त्रिवेदी ने फैंस के सामने लाइव इस गाने को गया। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी के कई प्रमुख लोग भी मौजूद रहे। बता दें कि, राजस्थान आईपीएल 2023 में अपना पहला मैच 2 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now