IPL 2023 : 'न डरे... न जिम करे...', ट्रेंट बोल्ट ने RR के मजेदार वीडियो में बोले हिंदी डायलॉग

Photo Courtesy : Rajasthan Royals Twitter Snapshots
Photo Courtesy : Rajasthan Royals Twitter Snapshots

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टीम ने पिछले आईपीएल (IPL) में फाइनल तक का सफ़र तय किया था और इस टूर्नामेंट में भी उनकी शुरुआत शानदार रही है। पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को पटखनी देने के बाद उन्हें दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) के विरुद्ध हार मिली लेकिन रॉयल्स ने एक बार फिर से वापसी की और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। राजस्थान रॉयल्स की इन दोनों जीत की नींव बल्लेबाजों ने तो रखी ही लेकिन गेंदबाजी में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) का अहम योगदान रहा। सनराइजर्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ट्रेंट बोल्ट ने शुरूआती झटके दिए, जिसकी वजह से विपक्षी टीम उबर नहीं पाई थी।

Ad

ट्रेंट बोल्ट के खौफ टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों में देखने को मिलता है। नई गेंद से वह दोनों किस्म के बल्लेबाजों को तंग करते हुए नजर आते हैं। इसी सन्दर्भ में राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें ट्रेंट बोल्ट हिंदी भाषा के डायलॉग बोलते हुए नजर आये। ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि, 'ना डरे... ना जिम करें.... ट्रेंट बोल्ट हूँ बेटा... क्रिकेट में फुटबॉल खिला दूँ.... जब मन करे।' साथ ही रॉयल्स ने कैप्शन में लिखा है 0-2 यानी उन्होंने दो मुकाबलों में विपक्षी टीम के दो बल्लेबाजों को शून्य पर पवेलियन भेजा है।

ट्रेंट बोल्ट ने अभी तक खेले तीन मैच में कुल 5 विकेट प्राप्त किये हैं और इस दौरान उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2 विकेट और दिल्ली के खिलाफ 3 विकेट झटके हैं। हालांकि पंजाब किंग्स के खिलाफ ट्रेंट बोल्ट को एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ था। ट्रेंट बोल्ट की गेंदबाजी की मजेदार बात यह रही कि उन्होंने हैदराबाद और दिल्ली के खिलाफ पहले ही ओवर में दो सफलताएँ हासिल की थी और अपनी टीम का दबदबा शुरुआत में ही कायम कर दिया था। ट्रेंट बोल्ट अब अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के लिए 12 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications