इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) भारत के साथ-साथ दुनिया की सबसे बड़ी लीग है। मेगा लीग का पहला सत्र 2008 में आयोजित किया गया था और वर्तमान समय में इसका 16वां सीजन खेला जा रहा है। जब से इसकी शुरुआत हुई है तब से हमेशा से इस बात की चर्चा होती रही है कि किस टीम का फैन बेस सबसे बड़ा है, लेकिन अभी तक इसका सही जवाब नहीं मिला पाया है। इस बीच सोशल मीडिया पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) द्वारा शेयर की गई एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने स्टेडियम में बैठे अपनी टीम के फैंस को दिखाया है।दरअसल, सोशल मीडिया के एक यूजर ने बुधवार को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (RR vs PBKS) के बीच खेले गए मैच की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें स्टेडियम के उन हिस्सों को दिखाया गया है जहाँ काफी कम दर्शक बैठे थे। खास बात यह है कि इस दौरान यूजर ने तस्वीर में पांच गोले बनाये हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा, 'RR और PBKS जैसी टीमें IPL में अप्रासंगिक हैं, इसे देखकर साफ़ पता चलता है कि क्यों स्टार स्पोर्ट्स सारा दिन CSK, RCB और MI के मैचों के हाइलाइट्स दिखाता है।राजस्थान रॉयल्स ने इस पोस्ट पर रीट्वीट करते हुए एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम के हिस्से को दिखाया है और साथ में तस्वीर पर हार्ट शेप की आकृति बनाई है और कैप्शन में लिखा, ओके।Rajasthan Royals@rajasthanroyalsokay twitter.com/hyperkohli/sta…supremo `@hyperKohliTeams like RR and PBKS are irrelevant in IPL, no doubt why Star sports shows CSK, MI and RCB highlights whole day11732884Teams like RR and PBKS are irrelevant in IPL, no doubt why Star sports shows CSK, MI and RCB highlights whole day https://t.co/qj7j6QSXRwokay twitter.com/hyperkohli/sta… https://t.co/fV3Z7v0sP7पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हासिल की करीबी जीतवहीं, इस मैच की बात करें तो संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बैटिंग करते हुए PBKS की शुरुआत शानदार रही। प्रभसिमरण सिंह (60) और शिखर धवन (86*) की सलामी जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारियां खेलीं, जिसके बलबूते उन्होंने 4 विकेट खोकर 197 रन बनाये।जवाबी पारी में राजस्थान रॉयल्स की ओर से भी संजू सैमसन (42), शिमरोन हेटमायर (36) और ध्रुव जुरेल (32*) ने उम्दा पारियां खेलीं, लेकिन पूरे ओवर खेलकर घरेलू टीम 7 विकेट गंवाकर 192 रन ही बनाई पाई।