IPL 2023 : RR ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, गुजरात के खिलाफ जेसन होल्डर को किया बाहर

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में आज पिछले साल की फाइनलिस्ट टीमों के बीच अहम मुकाबला खेला जा रहा है। गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स (RR vs GT) के बीच आईपीएल (IPL 2023) का 48वां मैच है और इस मैच में मेजबान टीम के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। राजस्थान टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। एडम जाम्पा को खेलने का मौका मिला है जबकि जेसन होल्डर बाहर बैठेंगे। दोनों टीमों के बीक हुए पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट से बाजी मारी थी।

टॉस जीतने एक बाद रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि, 'हम बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे। इस पिच को पढ़ पाना थोड़ा मुश्किल है, इसलिए कुछ देर बल्लेबाजी करने के बाद पता चल ही जायेगा। जिस स्तर का क्रिकेट हम खेल रहे हैं वह अभी तक शानदार रहा है। हमारी टीम में एडम जाम्पा को जेसन होल्डर के स्थान पर जगह मिली है।' गुजरात के कप्तान ने टॉस के बाद कहा कि, 'हम भी पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते। यदि मेजबान टीम के कप्तान को नहीं मालूम कि क्या करना है तो गेंदबाजी भी पहले करना सही है, देखते हैं कि क्या होता है। राजस्थान एक मजबूत टीम है और हमें भी अपना अच्छा खेल दिखाना होगा। टीम में बदलाव कोई नहीं है।'

गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग इलेवन

ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोश लिटिल।

अतिरिक्त खिलाड़ी : शुभमन गिल, साई सुदर्शन, श्रीकर भरत, शिवम मावी, रविश्रीनिवासन साई किशोर।

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

अतिरिक्त खिलाड़ी : मुरुगन अश्विन, जो रूट, रियान पराग, कुलदीप यादव, केएम आसिफ।

Quick Links

Edited by Rahul