भारत के पूर्व क्रिकेटर और कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की तारीफ करते हुए कहा कि सीएसके के कप्तान ने वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ खेले मुकाबले में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) का शानदार उपयोग किया।
रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा,
एमएस धोनी ने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों के खिलाफ सैंटनर और जडेजा का बेहतरीन इस्तेमाल किया। उन्हें पता था कि ऐसे पिच पर ये दोनों, टीम के लिए कमाल कर सकते हैं और इसीलिए धोनी ने उनमें अधिक विश्वास दिखाया।
जडेजा-सैंटनर ने तोड़ी मुंबई की कमर
जब मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और इशान किशन की साझेदारी तेजी से आगे बढ़ रही थी तो धोनी ने अपनी कप्तानी का हुनर दिखाते हुए पावरप्ले के बाद तुरंत ही जडेजा को गेंदबाजी में लाने का फैसला किया। जड्डू ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए 21 गेंदों में 32 रन बनाने वाले किशन को आउट कर दिया। इसके बाद उन्होंने तिलक वर्मा (22) और कैमरन ग्रीन (12) को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। दूसरी ओर, सैंटनर ने काफी अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की और सूर्यकुमार यादव समेत दो बल्लेबाजों के विकेट चटकाए।
बता दें कि IPL 2023 के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवरोंं में 8 विकेट खोकर 157 रन का बनाये थे, जिसे धोनी की टीम ने 11 गेंद शेष रहते सिर्फ तीन विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। सीएसके की तरफ से अपना पहला मुकाबला खेलने उतरे अजिंक्य रहाणे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन में अब तक का सबसे तेज अर्धशतक लगाया और अपने टीम की जीत सुनिश्चित की। आईपीएल के इस सीजन में ये धोनी की टीम की तीन मैचों में दूसरी जीत है।