रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने भले ही अब तक आईपीएल (IPL) का एक भी टाइटल नहीं जीता है, लेकिन इसके बावजूद हर सीजन में टीम के फैन बेस में इजाफा होता चला आ रहा है। बीते दिन (26 मार्च) को फ्रेंचाइजी ने अपने दो पूर्व दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल (Chris Gayle) और एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) को सम्मानित करने के लिए 'RCB Unbox' नाम से एक इवेंट का आयोजन किया। इवेंट का आयोजन बैंगलोर के घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे थे और इसके वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इवेंट का एक वीडियो टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।
दरअसल, इवेंट की शुरुआत में विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और कप्तान फाफ डू प्लेसी समेत पूरी टीम के खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। इसके बाद एबी डीविलियर्स और क्रिस गेल का मैदान पर शानदार तरीके से स्वगत किया गया। इन दोनों खिलाड़ियों के आगमन का वीडियो विराट कोहली ने भी अपने मोबाइल फ़ोन से बनाया।
वीडियो की शुरुआत में गेल अपने डांस मूव्स से फैंस को एंटरटेन करते नजर आये। वहीं, डीविलियर्स थोड़े भावुक दिख रहे थे। दर्शक भी शोर मचाते हुए और तालियां बजाकर इन दोनों दिग्गजों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त कर रहे थे।
वीडियो को शेयर करते हुए कोहली ने कैप्शन में लिखा,
चिन्नास्वामी में टीम का पहला अभ्यास और बेंगलुरू के दो दिग्गजों (गेल व डीविलियर्स) हमारे अद्भुत प्रशंसकों के सामने वापस लौटे। इससे बेहतर कुछ नहीं।
आपको बता दें कि आरसीबी टीम मैनेजमेंट अपने इन दोनों पूर्व खिलाड़ियों के सम्मान के तौर पर एबी डीविलियर्स के जर्सी नंबर 17 और क्रिस गेल के जर्सी नंबर 333 को हमेशा के लिए रिटायर कर दिया है। आरसीबी ऐसा करके अपने इन दोनों महान खिलाड़ियो को एक ट्रिब्यूट दिया। इसके अलावा इस इवेंट में आरसीबी ने आगामी सीजन के लिए कप्तान डू प्लेसी और कोहली की मौजूगी में नई जर्सी का अनावरण भी किया।