आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 47वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स (SRH vs KKR) की टीमें आपस में भिड़ेंगी। केकेआर का स्क्वाड इस मुकाबले के लिए पहले ही हैदराबाद पहुंच गया था। इस बीच अफगानी विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) की एक खास विश पूरी की गई, जिसका जिक्र उन्होंने हैदराबाद पहुंचने के तुरंत बाद किया था।
दरअसल, कुछ दिन पहले केकेआर ने रहमानुल्लाह गुरबाज का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था जिसमें वो एयरपोर्ट से निकलते हुए, उन चीजों के नाम बता रहे थे जो वो वहां खाने वाले थे। इस लिस्ट में हैदराबादी बिरयानी का नाम भी शामिल था। वीडियो में उन्होंने कहा था कि हैदराबादी बिरयानी को टेस्ट करना तो बनता है। आखिरकार गुरुवार को गुरबाज की यह विश पूरी कर दी गई।
गुरुवार को केकेआर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया जिसमें टीम के सभी सदस्य हैदराबादी बिरयानी को खाने का लुत्फ उठाते दिखे। वीडियो की शुरुआत में सबसे पहले दिग्गज ऑलराउंडर डेविड विसे बिरयानी को टेस्ट करते दिखते हैं और खाने के बाद कहते हैं, 'यह काफी स्वादिष्ट है, तीखी है लेकिन अच्छी है। इसके बाद जेसन रॉय की बारी आती है और उन्हें भी बिरयानी पसंद आती है।
विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल भी इसका मजा लेते दिखाई देते हैं। वीडियो के आखिर में गुरबाज के लिए बिरयानी का एक पार्सल तैयार करवाया जाता है जो उन्हें उनके रूम में दिया जाता है। पार्सल मिलते ही गुरबाज कहते हैं, 'अब आप लोग मुझे इसके साथ अकेला छोड़ दें।'
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि टूर्नामेंट के पहले चरण में जब KKR और SRH की टीम के बीच मुकाबला खेला गया था, तब हैदराबाद ने कोलकाता को 23 रनों से शिकस्त दी थी। आज के मैच को जीतकर केकेआर अपनी पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।