IPL 2023 : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर उठाए सवाल, बताई आरसीबी के खिलाफ हार की असली वजह

मुंबई को आरसीबी के खिलाफ खेले अपने आखिरी 6 मैचों में 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है
मुंबई को आरसीबी के खिलाफ खेले अपने आखिरी 6 मैचों में 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है

अपनी तीखी टिप्पणियों के लिए मशहूर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी पर बड़ा बयान दिया है। रोहित को निशाने पर लेते हुए वॉन ने कहा की आरसीबी (RCB) के खिलाफ खेले कल के मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी में रणनीति की कमी दिखी और उन्होंने मैदान पर काफी गलतियां की। पूर्व कप्तान ने कहा की जोफ्रा आर्चर को पहले ओवर से गेंद ना देना मुंबई के कप्तान की सबसे बड़ी भूल थी जिसका खामियाजा उन्हें मैच गंवा कर चुकाना पड़ा।

आर्चर को लेट से लाना पड़ा महंगा

मैच के बाद क्रिकबज से बात करते हुए माइकल वॉन ने कहा,

आर्चर आपके प्रमुख गेंदबाज है, और आपको उन्हें पहली ओवर से ही गेंद थमानी चाहिए थी। जब आप चिन्नास्वामी जैसे मैदान में 172 रनों के लक्ष्य को बचा रहे हो, और सामने विपक्षी टीम के दो सबसे मजबूत बल्लेबाज विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी हों, तो आर्चर पहले ओवर से अटैक पर होने चाहिए, ना कि चौथे ओवर से। अगर आर्चर पहली ओवर से आकर आरसीबी को शुरुआती झटके दे देते, तो शायद मैच का परिणाम कुछ अलग होता। मेरे लिए रोहित शर्मा का ये निर्णय हैरानी भरा था, और समझ से परे भी।

रविवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में तीन बार की आईपीएल फाइनलिस्ट आरसीबी ने अपने कप्तान फाफ डू प्लेसी और पूर्व कप्तान विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 16.2 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। फाफ डू प्लेसी ने 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 43 गेंदों में 73 रन बनाए, वहीं विराट कोहली ने 6 चौके और 5 छक्के जड़ कर 49 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए। इस तरह मुंबई इंडियंस का 2013 से सीजन का पहला मैच हारने का ट्रेंड जारी है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications