मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का आईपीएल (IPL 2023) में सफर दूसरे क्वालीफायर मैच में खत्म हुआ। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस को गत चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के हाथों 62 रन की शिकस्त सहनी पड़ी। मुंबई इंडियंस के आईपीएल 2023 से बाहर होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने एक दिल छू लेने वाला पोस्ट किया है।
रोहित शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर मुंबई इंडियंस टीम के साथ फोटो शेयर किया, जिसमें पीछे आईपीएल के साथ एक परिवार लिखा है। रोहित शर्मा ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा, 'नतीजे से निराश, लेकिन पूरे सीजन में टीम द्वारा किए गए प्रयास पर काफी गर्व है।'
रोहित शर्मा का यह पोस्ट काफी हिट हुआ और इसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दूसरे क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस को 62 रन की करारी शिकस्त सहनी पड़ी थी।
गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी की और शुभमन गिल (129) की शतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 233 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 18.2 ओवर में 171 रन पर ऑलआउट हुई। इसके साथ ही गुजरात ने फाइनल में एंट्री की और अब रविवार को उसकी भिड़ंत चेन्नई सुपरकिंग्स से होगी।
पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने हार के बाद कहा, 'हम पावरप्ले में अच्छा करना चाहते थे, लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने अच्छी बल्लेबाजी की। शुभमन गिल ने यहां पर बहुत अच्छी बल्लेबाजी की, जो काबिले तारीफ है। ईशान किशन को चोट लगी और इससे हमारा पूरा लाइन अप बदल गया।'
उन्होंने आगे कहा, 'जहां से हम चले थे और यहां तक पहुंचे तो यह हमारे लिए अच्छा है। हमारी बल्लेबाजी अच्छी रही है। गेंदबाजी की बात करें तो हर कोई यहां पर जूझा है, हमने तो पिछले कुछ मैचों में भी अच्छी गेंदबाजी की थी। मगर शुभमन को जीत का श्रेय देना चाहिए। उम्मीद है कि वह इस फॉर्म को आगे भी रखेंगे। जहां तक टिम डेविड की बात है तो हम प्लान के मुताबिक चल रहे थे, लेकिन सच में आज गुजरात का दिन था।'