IPL 2023 : युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी से मिली RR को बड़ी जीत, ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website
Photo Courtesy : IPL Website

IPL 2023 में आज हुए पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ 72 रनों की एकतरफा जीत हासिल की। राजस्थान रॉयल्स की इस जीत में जोस बटलर (Jos Buttler), यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बल्लेबाजी में कारनामा किया, तो गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की फिरकी ने तबाही मचाई। चहल ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 बड़े विकेट अपने नाम किये और मुकाबले का रुख पूरी तरह से रॉयल्स टीम की तरफ कर दिया।

इससे पहले जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन के शानदार अर्धशतकों की बदौलत 5 विकेट पर 203 रन बना दिए। पॉवरप्ले के 6 ओवरों में राजस्थान ने 85 रन बना दिए जोकि आईपीएल इतिहास में उनका सबसे बड़ा स्कोर रहा। गेंदबाजी में शुरुआत ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने बेहतरीन की तो चहल ने हैदराबाद टीम की कमर तोड़ कर रख दी। चहल ने मयंक अगरवाल, हैरी ब्रूक, आदिल रशीद और भुवनेश्वर कुमार के रूप में चार अहम विकेट अपने नाम किये। सोशल मीडिया पर राजस्थान के इस बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर काफी चर्चाएँ हो रही हैं।

युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी से मिली राजस्थान को बड़ी जीत, ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं :

(चहल की गेंदबाजी आग उगल रही है हैदराबाद के खिलाफ)

Miyan apki team to shuru hote hi khatam ho gyi #SRHvsRR #IPL23 @bhogleharsha

(मियाँ आपकी टीम तो शुरू होते ही खत्म हो गई)

Match4: #SRHvsRR one sided match, #RR ruthless in batting #buttler #Samson #yashasvi ensured 200+ #Boult was star with 2 wkts in 1st over, #srh never recovered, @yuzi_chahal with 4 wkts,big blows in the last 2 overs brought margin to 72,great start by @rajasthanroyals #IPL23

(यह मैच एकतरफा रहा, राजस्थान की जबरदस्त बल्लेबाजी, बोल्ट की बेहतरीन गेंदबाजी और उसके बाद चहल के चार विकेट)

Cute Facebut Sad Moment for her🥹#SRHvsRR#IPL23 https://t.co/PWBsu4ZopW

(क्यूट फेस लेकिन इनके लिए निराशा भरी हार)

This @yuzi_chahal never disappoint his team🙌🏻27 wickets last season..4 for 17 to start #ipl2023 #khiladiadda #TATAIPL2023 #SRHvsRR #IndianT20League

(चहल कभी भी निराश नहीं करते 27 विकेट पिछले सीजन और इस सीजन की शुरुआत में 4 विकेट)

I still can’t fathom that RCB didn’t retain Chahal instead of Siraj. #IPLT20

(मैं अभी तक नहीं पचा पा रहा कि आरसीबी ने चहल को रिटेन नहीं किया )

SRH were never in the chase and their batting collapsed with the start of the inning. Jaiswal 54(37), Buttler 54(22) & Captain Samson 55(32) were brilliant with the bat for RR.#SRHvsRR #IPL2023

(हैदराबाद कभी भी चेज में नहीं थी उनकी बल्लेबाजी शुरुआत में ही बिखर गई)

(क्या बेहतरीन जीत है राजस्थान रॉयल्स)

Fine hitting from Jos🔥👌🏻 #IPL2023 #SRHvsRR https://t.co/xf71Lqzo6x
And they did not retain Chahal..Just RCB things..
@yuzi_chahal @rajasthanroyals Chahal Bhai All Rounder hote to Aaj Tak hum ek aur world cup jit gaye hote ...chahal bhai bowls always funtastic but in world cup selection selector goes for all rounder spinner and chahal bhai didn't get much chance .

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment