IPL 2023 : संजय मांजरेकर ने राजस्थान के युवा बल्लेबाज की आलोचना करते हुए दी बड़ी प्रतिक्रिया

सैमसन को अपना बल्लेबाजी क्रम नीचे करके पडीक्कल को मौका देना चाहिए - मांजरेकर (Photo Courtesy : Twitter)
सैमसन को अपना बल्लेबाजी क्रम नीचे करके पडीक्कल को मौका देना चाहिए - मांजरेकर (Photo Courtesy : Twitter)

आईपीएल (IPL 2023) में कल राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। अंतिम गेंद तक चले इस मुकाबले को पंजाब किंग्स ने 5 रनों से अपने नाम कर लिया और टूर्नामेंट की लगातार दूसरी जीत हासिल की। वहीँ राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल का आगाज जीत के साथ किया लेकिन अपने दूसरे ही मुकाबले में टीम को हार नसीब हुई है। इस हार के बाद रॉयल्स टीम के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) की धीमी बल्लेबाजी को लेकर खूब आलोचनाएँ हो रही है। ऐसे में भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने भी युवा बल्लेबाज पडीक्कल के फ्लॉप होने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

राजस्थान रॉयल्स के लिए देवदत्त पडीक्कल कल के मुकाबले में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आये थे। और उन्होंने 26 गेंदों पर मात्र 21 रन बनाये और उनका स्ट्राइक रेट 100 से भी नीचे का रहा। पडीक्कल के लगातार ख़राब प्रदर्शन पर समीक्षा करते हुए मौजूदा कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि, 'उनका आत्मविश्वास बिल्कुल नीचे टिका हुआ है और यही एक कारण है कि वह लगातार खराब पारियां खेल रहे हैं। यह उनके इंटेंट को लेकर नहीं है लेकिन वह बड़े शॉट खेलने के चक्कर में अपनी एकाग्रता को कम कर रहे हैं। यदि इस तरह की बल्लेबाजी पिच पर भी वह रन नहीं बना सकते तो जरुर उन्हें सोच विचार करने की जरूरत है।'

संजू सैमसन को अपना बल्लेबाजी क्रम नीचे करके पडीक्कल को मौका देना चाहिए - मांजरेकर

संजय मांजरेकर ने आगे कहा कि, 'यदि रॉयल्स को अपने अच्छे बल्लेबाजी क्रम को सुधारना है और देवदत पडीक्कल को बैक करना है, तो उन्हें नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने न भेजे। क्योंकि किसी भी सलामी बल्लेबाज के लिए यह मुश्किल होता है कि वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आये। इसलिए संजू सैमसन को अपने बल्लेबाजी क्रम का बलिदान देना होगा और नंबर 4 पर पडीक्कल के स्थान पर खेलकर और उन्हें ऊपर आने का मौका देना होगा।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now