हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय मैदान पर कल आईपीएल का 66वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 4 विकेट से जीत लिया और पंजाब किंग्स आखिरी लीग मैच में शिकस्त दी है। इस जीत के साथ राजस्थान की उम्मीदें प्लेऑफ्स के लिए कायम तो है लेकिन उन्हें बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। दरअसल, राजस्थान को यह मुकाबला 18.3 ओवर में जीतना था, अगर ऐसा हो जाता तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से ऊपर उनका नेट रन रेट चला जाता लेकिन ऐसा हुआ नहीं। टीम के कप्तान संजू सैमसन जीत के बाद भी खुश नजर नहीं आये।
मैच के बाद उनसे इस सन्दर्भ में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, 'अंत में हमें लग रहा था कि जब हेटमायर बेहतरीन शॉट खेल रहे थे कि हम 18.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लेंगे। हम एक बेहतरीन टीम हैं और यह देख कर परेशान हूँ कि इस समय अंक तालिका में हम कहाँ खड़े हैं। यदि हम पीछे मुड़ कर देखेंगे तो हमारे पास चर्चा करने के लिए बहुत सी चीज़े होंगी, जिसपर हम नजर जरुर मारेंगे। हम पिछले कई मैचों के प्रदर्शन से दबाव में थे।'
संजू सैमसन ने यशस्वी जायसवाल के प्रदर्शन पर रखी अपनी बात
राजस्थान रॉयल्स के लिए इस सीजन यशस्वी जायसवाल ने 600 से अधिक रन बनाये हैं। उनके प्रदर्शन को लेकर कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि, 'वह जिस उम्र में बल्लेबाजी कर रहे हैं उसमें वह काफी परिपक्व नजर आते हैं। ऐसा लगता है उन्होंने 100 से अधिक टी20 मैच खेले हो।' इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट की गेंदबाजी पर संजू ने कहा कि, '90 प्रतिशत हमें भरोसा रहता है कि बोल्ट पहले ओवर में विकेट निकाल कर देंगे।'
प्लेऑफ्स में जगह बनाने के लिए राजस्थान टीम और उनके फैन्स मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स की हार की दुआ मनाएंगे। इन तीनों टीमों को बड़े अंतर से मिली हार रॉयल्स टीम के चांस अंतिम चार में बढ़ा सकती है।