IPL 2023 : अर्जुन के IPL डेब्यू को लेकर शाहरुख खान ने सचिन तेंदुलकर को दी बधाई, किया स्पेशल ट्वीट

Neeraj
अर्जुन तेंदुलकर के आईपीएल डेब्यू पर शाहरुख खान ने किया खास ट्वीट
अर्जुन को रोहित शर्मा द्वारा अपनी डेब्यू कैप मिली

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के युवा गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने अपना आईपीएल (IPL 2023) डेब्यू किया। अर्जुन के डेब्यू को लेकर कई पूर्व क्रिकेटर और फैंस उनके पिता और दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को बधाई दे रहे हैं। वहीं, इस लिस्ट में बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का नाम भी जुड़ गया है। शाहरुख ने ट्वीट कर अपने खास दोस्त सचिन तेंदुलकर को बधाई दी है और साथ ही अर्जुन को शानदार डेब्यू के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं।

केकेआर के सह-मालिक शाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए लिखा,

आईपीएल कितना भी प्रतिस्पर्धी क्यों न हो, लेकिन जब आप एक दोस्त के बेटे अर्जुन को मैदान में उतरते देखते हैं तो यह बहुत खुशी और आनंद की बात होती है। अर्जुन को शुभकामनाएं और सचिन के लिए क्या गर्व का पल है। बहुत खूब।

बता दें कि MI ने KKR के खिलाफ अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में हुए मैच में अर्जुन को प्लेइंग XI में शामिल किया था। 23 वर्षीय युवा गेंदबाज अर्जुन को कप्तान रोहित शर्मा द्वारा अपनी डेब्यू कैप मिली, जिसे पाकर वो काफी खुश नजर आये और सभी साथी खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर इस पल को और भी खास बनाया।

अर्जुन ने मैच के शुरुआत से ही में गेंदबाजी आक्रमण संभाला और दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए गेंद अंदर की तरफ स्विंग कराकर उन्हें प्रभावित किया। उन्होंने अपने दो ओवर में 17 रन दिए लेकिन अर्जुन को कोई सफलता नहीं मिली।

वहीं, मैच में मुंबई इंडियंस ने केकेआर को 5 विकेटों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने वेंकेटेश अय्यर (104) की बेहतरीन शतकीय पारी की मदद से 6 विकेट खोकर 185 रन बनाये थे। जवाबी पारी में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों द्वारा शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। MI ने इशान किशन (58), सूर्यकुमार यादव (43), तिलक वर्मा (30) और टिम डेविड (24*) की पारियों की बदौलत इस टारगेट को महज 17.4 ओवरों में पांच विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।

Quick Links