भारतीय टीम के दो पूर्व दिग्गज कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के बीच आईपीएल (IPL 2023) में भी परोक्ष रूप से नोक-झोक देखने को मिली थी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच हुए मुकाबले में विराट कोहली की एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें वह डग आउट में बैठे दादा यानी गांगुली की तरफ घूरते हुए नजर आये। फिर मैच खत्म होने के बाद दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाया, जिसके बाद सोशल मीडिया और खबरों के बीच इन दोनों खिलाड़ियों का विवाद एक बार फिर हाईलाइट हो गया है। लेकिन दिल्ली के सहायक कोच शेन वॉटसन (Shane Watson) ने इस मामले पर एक बड़ा खुलासा किया है।
शेन वॉटसन से एक इस विवाद को लेकर सवाल पूछा गया जिसपर उन्होंने कहा कि, 'यह एक अफवाह हो सकती है लेकिन मुझे भी पूरा भरोसा नहीं है लेकिन विराट कोहली उस दिन मैदान पर काफी गुस्सा नजर आ रहे थे, जो वो खेल के समय रहते हैं और जब वह आक्रामक रहते हैं तो अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हैं। लेकिन मुझे अच्छे से नहीं पता कि हुआ क्या?' आपको बता दें कि यह बयान देते हुए शेन वॉटसन और शो के होस्ट मजे लेकर हँस रहे थे, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शेन वॉटसन को मामले के बारे में पता है लेकिन वह मीडिया पर इन सबके बारे में चर्चा नहीं करना चाहते। इसलिए उन्होंने हँसी मजाक में यह बयान देना सही समझा।
दरअसल, सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच तकरार टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर आई थी। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में मिली शर्मनाक हार के बाद विराट कोहली टी20 कप्तानी से हट गए थे लेकिन उस समय बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली और बाकी अधिकारीयों के कहने से कोहली को वनडे कप्तानी से भी हटा दिया गया, जिसके बाद कोहली काफी नाराज रहे और कुछ दिनों बाद उन्होंने टेस्ट की भी कप्तानी छोड़ दी थी।