IPL 2023 : पूर्व तेज गेंदबाज ने डेविड वॉर्नर किया का बचाव, बताया क्यों नहीं खेल पा रहे आक्रामक पारी

Photo Courtesy : IPL Website and BCCI
Photo Courtesy : IPL Website and BCCI

IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने चोटिल ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) के स्थान पर अनुभवी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर (David Warner) को अपनी टीम का कप्तान चुना था। डेविड वॉर्नर की अगुआई में टीम को अभी तक निराशा ही हाथ लगी है। साथ ही उनके बल्ले से रन तो निकल रहे हैं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट और उनके खेलने का अंदाज़ सवालों के घेरे में है। डेविड वॉर्नर ने 4 मुकाबलों में तीन में अर्धशतक लगाया है लेकिन उनकी टीम को चारों मुकाबलों में हार मिली है, जिसमें डेविड वॉर्नर की धीमी बल्लेबाजी को भी दोषी ठहराया जा रहा है। क्रिकेट प्रेमी से लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी दिग्गज खिलाड़ी की आलोचना कर रहे हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टेट ने वॉर्नर का बचाव किया है।

ESPNCricinfo से बातचीत करते हुए शॉन टेट ने डेविड वॉर्नर की बल्लेबाजी को लेकर कहा कि, 'आप वॉर्नर के चेहरे पर निराशाजनक प्रतिक्रियाएं देख सकते हैं। जब भी कोई शॉट नहीं लगता है वह स्पष्ट रूप से परेशान नजर आते हैं। एकमात्र कारण जो स्वीकार्य है क्योंकि उनके साथी बल्लेबाजों का भी लगातार फ्लॉप होना रहा है। वह इतने महान खिलाड़ी है, वह रन बनाने और टीम का स्कोर बढ़ाने की जिम्मेदारी ले रहे हैं। फ़िलहाल, डेविड अपने करियर के अंत की ओर बढ़ रहा है, और इसी वजह से वह तेज नहीं खेल पा रहे। एक दिग्गज बल्लेबाज से आप उम्मीद करते हैं कि वह इस खराब दौर से बाहर आए और कुछ ऐसा करे जो हम देखा करते थे।'

शॉन टेट ने आगे कहा कि, 'पहले कुछ ओवरों में वह तेज खेलने की कोशिश करते हैं लेकिन गेंद अच्छे से उनके बल्ले पर नहीं आ रही। हमें नहीं पता कि हेड कोच पोंटिंग और उनके बीच क्या बातचीत हुई है। लेकिन मेरे अनुसार अगर वह शुरुआत में ही तेजी से खेलना शुरू करें और आक्रामक खेले तो उन्हें देखना बेहतरीन रहेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now