IPL 2023: पूर्व क्रिकेटर ने CSK के खिलाफ विराट कोहली के जल्द आउट होने पर दी प्रतिक्रिया

कोहली को CSK के आकाश सिंह ने इस मैच में बोल्ड कर दिया (Photo Courtesy: IPLT20.com)
आकाश सिंह ने कोहली को पहले ही ओवर बोल्ड कर दिया था (Photo Courtesy: IPLT20.com)

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शॉन टेट (Shaun Tait) का मानना हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के ओपनर विराट कोहली (Virat Kohli) ने मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शुरुआत से ही तेज रन बनाने का मन बना लिया था जिसमें वो सफल नहीं हो पाएं। भले ही कोहली को इस अंदाज से सफलता नहीं मिली और वें महज 6 ही रन बना सके मगर टेट को लगता है 227 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली के पास और कोई विकल्प नहीं थें।

वो लापरवाही वाली बल्लेबाजी नही थी बल्कि समय की मांग थी – शॉन टेट

कोहली के जल्दी आउट होने पर ईएसपीएन क्रिकइंफो से बोलते हुए टेट ने कहा,

मुझे लगता है कि विराट कोहली बहुत आक्रमक तरीके से उतरे। आप उस समय ऐसी स्थिति में बैठ कर आलोचना नही करेंगे जब आप उस प्रकार के स्कोर का पीछा कर रहे हो। विराट ने फैसला किया कि वो हर गेंद पर प्रहार करेंगे। यह लापरवाही वाली बल्लेबाजी नहीं थी बल्कि यह सिर्फ एक फैसला था, जिससे वे शुरुआत में कुछ कर गुजरने की कोशिश कर रहें थे।

शॉन टेट ने आगे बात करते हुए कहा कि आरसीबी की बल्लेबाजी महज 3–4 खिलाड़ियों पर ही आश्रित है और वें हमेशा अपने टॉप ऑर्डर से ही रन बनाने की आशा करते हैं। उन्होंने ने कहा कि ग्लेन मैक्सवेल के विकेट ने कल के मैच को धोनी की टीम की ओर कर दिया। टेट ने कहा,

पिछले 10–15 साल से आरसीबी के लिए यही रहा है, ये सुनने में कड़वा है मगर सचाई यही है कि वो बस अपने 3–4 खिलाड़ियों पर ही निर्भर है। पहले भी जब गेल, डीविलियर्स और कोहली थे तो भी यही हाल था। ये मैक्सवेल के लिए चमकने का एकदम सही मैच था, और वो चमके भी, मगर उनका महत्वपूर्ण विकेट मैच का बहुत बड़ा टर्निंग प्वाइंट था।

Quick Links