आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन का आठवां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR v PBKS) के बीच खेला जाना है। दोनों ही टीमों ने नए सीजन में अपनी शुरुआत जीत के साथ की थी। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई वाली पंजाब ने अपने पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को 7 रन से हराया था, वहीं राजस्थान ने SRH के खिलाफ 72 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी। ऐसे में दोनों ही टीमों के हौसले बुलंद हैं।
हाल ही में पंजाब और राजस्थान का स्क्वाड आगामी मैच के लिए गुवाहाटी पहुंचा और टीमों ने अपनी ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। इस बीच पंजाब ने अपने ऑलराउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) का एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो फील्डिंग सेशन के दौरान जबरदस्त कैच पकड़ते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि सिकंदर रजा जिम्बाब्वे टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं और पहली बार उन्होंने आईपीएल में हिस्सा लिया है। ऑक्शन में पीबीकेएस ने उन्हें 50 लाख के उनके बेस प्राइस में खरीदकर अपनी टीम के साथ जोड़ा था। राजस्थान के खिलाफ होने वाले अपने दूसरे मैच से पहले सिकंदर रजा खूब मेहनत कर रहे हैं। फील्डिंग सेशन में रजा बाउंड्री लाइन के करीब कैच पकड़ने का अभ्यास करते दिखे। इस दौरान उन्होंने दौड़ते हुए और डाइव लगाकर कुछ बेहतरीन कैच भी पकड़े, जिसका वीडियो फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये शेयर किया है।
वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,
यह आपका ध्यान आकर्षित करेगा। सिकंदर रजा कैच नहीं छोड़ते हैं।
गौरतबल है कि रजा ने केकेआर के खिलाफ खेलते हुए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। मुकाबले में उन्होंने बैटिंग करते हुए 13 गेंदों में 16 रन बनाये थे, जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल रहा। गेंदबाजी में रजा ने तीन ओवर किये और 25 रन देकर एक विकेट झटका था। सीजन में आगे आने वाले मैचों में 36 वर्षीय दाएं हाथ का खिलाड़ी टीम के लिए और भी बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेगा।