IPL में देर से जुड़ेंगे दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी, अहम सीरीज में लेंगे हिस्सा

Rahul
Photo Courtesy : IPL and BCCI Website
Photo Courtesy : IPL and BCCI Website

आईपीएल (IPL 2023) की शुरुआत इस महीने की अंतिम तारीख 31 मार्च से होगी। फ़िलहाल बीसीसीआई महिला प्रीमियर लीग का आयोजन मुंबई के मैदानों पर करवा रहा है। हालांकि आईपीएल की सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी। कई टीमें प्री-कैम्प का आयोजन कर रहे हैं। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल में देरी से जुड़ेंगे, जिसमें कई दिग्गज बल्लेबाज और गेंदबाज मौजूद हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 अप्रैल के बाद से आईपीएल खेलते हुए नजर आयेंगे। इन खिलाड़ियों में कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्किया, डेविड मिलर और एडेन मार्करम का नाम शामिल है।

ESPNcricinfo की खबर के अनुसार क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड को सूचित किया है कि आगामी नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाली 2 वनडे मैचों की घरेलू सीरीज में सभी दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले है। इसलिए आईपीएल के शुरुआत मैचों में दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाड़ी नदारद रहेंगे। आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच 2 वनडे मैच 31 मार्च और 2 अप्रैल को आयोजित होंगे और उसके बाद ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी आईपीएल खेलने के लिए रवाना होंगे।

आईपीएल की 10 टीमों में से 6 टीमों पर इसका प्रभाव पड़ सकता है। क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद में एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन और मार्को जानसेन मौजूद है, तो दिल्ली कैपिटल्स में एनरिक नोर्किया व लुंगी एन्गीडी, मुंबई इंडियंस से ट्रिस्टन स्टब्स व डेवाल्ड ब्रेविस, गुजरात जायन्ट्स से डेविड मिलर, लखनऊ सुपर जायन्ट्स से क्विंटन डी कोक और पंजाब किंग्स से कगिसो रबाडा जैसे दिग्गज खिलाड़ी नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाली सीरीज में हिस्सा ले सकते हैं।

नीदरलैंड्स के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के अहम खिलाड़ियों को खेलना जरुरी बताते हुए क्रिकेट साउथ अफ्रीका के चीफ एग्जीक्यूटिव फोलसी मोसेकी ने कहा कि, 'बीसीसीआई समझता है कि हमारी टीम के लिए नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज कितना अहम है। क्योंकि सीरीज में जीत मिलने पर इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में टीम को डायरेक्ट एंट्री मिल सकती है।

Quick Links