सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के नियमित कप्तान एडेन मार्करम अंतरराष्ट्रीय वनडे सीरीज की वजह से आईपीएल (IPL 2023) में देरी से जुड़ेंगे। उनके स्थान पर पहले दो मैचों के लिए भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) टीम की कमान संभाल रहे हैं। आज सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आईपीएल 2023 के अभियान की शुरुआत हार से की है। राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर टीम को 72 रनों की बड़ी हार मिली लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने इस हार के बाद भी हौंसला नहीं खोया है। उन्होंने मैच खत्म होने के बाद टीम की पॉजिटिव चीजों को लेकर बातचीत की है।
प्रेजेंटेशन सेरेमनी में आये टीम के कार्यवाही कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने SRH टीम की हार पर कहा कि, 'हम इस पर सोच विचार करेंगे और आगे बढ़ेंगे। आखिरी के 5 ओवर में हमारे गेंदबाजी शानदार रही और अंत में उमरान मलिक की शानदार बल्लेबाजी, इस मैच में हमारे लिए पॉजिटिव चीज़े रही। इस पिच पर स्लो गेंदबाजी के लिए बहुत कुछ था। यह सीजन का पहला मैच है और हम यहाँ से काफी बदलाव लायेंगे।'
भुवनेश्वर कुमार ने आगे कहा कि, 'दक्षिण अफ्रीका के सभी खिलाड़ी आईपीएल में आ रहे हैं। हमारी टीम के कप्तान भी आ रहे हैं और उसके बाद हमारी टीम की बल्लेबाजी और भी मजबूत हो जाएगी। हम अपनी रणनीतियों पर अच्छे से कार्य करेंगे और आशा करते हैं कि अगले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। हैदराबाद में जैसी पिच होती है यह वैसी ही शानदार पिच थी। हम आगे के लिए तैयार है जो भी हमें चाहिए, लेकिन हम अभी पिच को लेकर ज्यादा चिंता नहीं कर रहे हैं।
भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 36 रन लुटाये, तो बल्लेबाजी में वह 6 रन बना सके। बात अगर उमरान मलिक की बल्लेबाजी की करें तो उन्होंने 8 गेंदों पर 19 रन बनाये जिसमें 1 चौका और 2 छक्के शामिल रहे।