IPL 2023: पांच छक्के लगाने वाले रिंकू सिंह को लेकर इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कह दी बड़ी बात

आईपीएल के इतिहास में एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले रिंकू पांचवे बल्लेबाज बनें
रिंकू की पारी एक सपना पूरा होने जैसा है– स्टीव स्मिथ

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने जब से गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ आखिरी ओवर में 5 छक्के मार कर अपनी टीम को मैच जीताया है, तब से वो सभी की चर्चाओं का केंद्र बने हुए हैं। रिंकू की इस पारी के बाद हर कोई उन्हें शाबाशी दे रहा है, और उन्हें भविष्य में क्रिकेट का उभरता सितारा मान रहा है। अब इस लिस्ट में नया नाम ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का भी जुड़ चुका है, जो रिंकू की यादगार पारी के कायल हो चुके हैं।

रिंकू की पारी एक सपना पूरा होने जैसा है– स्टीव स्मिथ

दरअसल, स्मिथ ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए सवाल–जवाब का एक सेशन रखा था, जिसमें वें आईपीएल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और एशेज से जुड़े सवालों का फैंस को जवाब दे रहें थे, और आने वाले इन टूर्नामेंटों को लेकर अपनी तैयारीयों के बारे में फैंस से बात कर रहे थे। इसी दौरान एक फैन ने उनसे रिंकू सिंह की पारी को लेकर सवाल पूछ दिया, जिसका जवाब देते हुए स्मिथ ने कहा,

काफी अदभुत, है की नही? पांच छक्के मैच के किसी भी प्वाइंट पर काफी खास होते हैं। लेकिन मैच के आखिरी पांच गेंदों में अपनी टीम को मैच जिताते हुए, ये एक सपने के पूरा होने जैसा है।

बता दें कि गुजरात टाइटंस द्वारा 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, रिंकू सिंह ने एक जबरदस्त पारी खेली, और गुजरात के गेंदबाज यश दयाल की आखिरी पांच गेंदों को सीमा पार भेज कर केकेआर को एक कभी न भूल पाने वाली जीत दिलाई। रिंकू ने अपनी इस पारी में 21 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाए। रिंकू ने आईपीएल के पिछले सीजन में भी कुछ ऐसी दिलकश पारी खेली थी और सुर्खियां बटोरी थी, मगर उनकी ये दमदार पारी आईपीएल के इतिहास में हमेशा याद की जाएगी। रिंकू सिंह अब फिर से 14 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी चमक बिखेरते दिखेंगे।

Quick Links