IPL 2023: पूर्व भारतीय दिग्गज का बड़ा दावा, कहा पांड्या की कप्तानी एमएस धोनी जैसे ही है

आईपीएल 2023 के मैच के दौरान हार्दिक पांड्या और एमएस धोनी
हार्दिक पांड्या अपना व्यक्तित्व टीम पर नहीं थोपते - सुनील गावस्कर

पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की तारीफ की और कहा कि इस ऑलराउंडर की कप्तानी दृष्टिकोण एमएस धोनी (MS Dhoni) जैसे ही है और उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान के अच्छे गुणों को अपनाया है।

पंड्या गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभालने के बाद से खुल कर सामने आएं है और उन्होंने इस फ्रैंचाइज़ी को अपनी कप्तानी में पिछले सीजन आईपीएल का पहला ख़िताब भी दिलाया है और इस दौरान उनका जीत का प्रतिशत भी काफी शानदार रहा है।

वह अपना व्यक्तित्व टीम पर नहीं थोपते - सुनील गावस्कर

स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए, इस पूर्व महान खिलाड़ी ने पांड्या की तारीफ की और कहा कि वह अपनी व्यक्तित्व को टीम पर थोपने की कोशिश नहीं कर रहे हैं और कप्तान के तौर इस फ्रैंचाइज के लिए ये उनकी विरासत के रूप में जाना जाएगा। गावस्कर ने कहा,

कभी-कभी कप्तान अपने व्यक्तित्व और टीम की व्यक्तित्व को एक जैसा रखने की कोशिश करते हैं। कप्तान और टीम की व्यक्तित्व अलग हो सकती है। हार्दिक टीम पर अपने व्यक्तित्व को थोपने की कोशिश नहीं कर रहें हैं। और यही हार्दिक गुजरात टाइटंस के साथ कर रहें हैं। यह इस फ्रैंचाइज़ी के कप्तान के रूप में उनकी विरासत होगी।

गावस्कर ने आगे यह भी कहा कि पांड्या कप्तान के रूप में धोनी के बहुत ही समान हैं और दावा किया कि इस ऑलराउंडर ने अपने पूर्व भारतीय कप्तान की अच्छी गुणवत्ता और विशेषताओं को अपनाया है। गावस्कर ने कहा,

वह कप्तान के रूप में धोनी के बहुत ही समान है और उन्होंने अपने पूर्व भारतीय कप्तान की अच्छी गुणवत्ता और विशेषताओं को अपनाया है।

बता दें कि हार्दिक पंड्या की टीम ने अपने अबतक खेले 8 मुकाबले में 6 में जीत हासिल की है। GT ने शनिवार को KKR के खिलाफ सात विकेट से जीत हासिल करके आईपीएल 2023 के पॉइंट टेबल पर अपनी जगह शीर्ष पर बना ली है। गुजरात टाइटंस का अगला मुकाबला अब मंगलवार, 2 मई को पॉइंट्स टेबल की सबसे निचली टीम दिल्ली कैपिटल्स से अहमदाबाद में होगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now