IPL 2023 : SRH ने LSG के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला, दोनों टीमों में हुए अहम बदलाव

Photo Courtesy : IPL and BCCI
Photo Courtesy : IPL and BCCI

आईपीएल (IPL 2023) में आज दो मुकाबले खेले जाने है। पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित होगा, तो दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा। डबल हेडर में आज पहले मैच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और लखनऊ सुपर जायन्ट्स (Lucknow Super Giants) के बीच है, जहाँ टॉस मेजबान टीम के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) के पक्ष में गिरा है और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। अंक तालिका में SRH 9वें नंबर पर है तो लखनऊ सुपर जायन्ट्स 5वें नंबर पर बनी हुई है।

टॉस जीतने के बाद मार्करम ने कहा कि, 'हम पहले बल्लेबाजी करेंगे क्योंकि पिच बहुत अच्छा लग रहा है। आशा करेंगे कि हम बड़ा स्कोर बनाये और विपक्षी टीम पर स्कोरबोर्ड पर ज्यादा रन होने का दबाव बनाये। दिन के मैचों में पिच में ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिलता है। हमारी टीम में सनवीर सिंह जोकि एक बल्लेबाज ऑलराउंडर हैं उन्हें शामिल किया गया है।' वहीँ सुपर जायन्ट्स के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने कहा कि, 'हम भी बल्लेबाजी करना पसंद करते लेकिन अब गेंदबाजी है तो कोई फर्क नहीं पड़ता। यह सीजन हमारे लिए उतार-चढ़ाव वाला रहा है। हमने टीम में कुछ बदलाव किये हैं। दीपक हूडा और मोहसिन खान के स्थान पर प्रेरक मांकड़ और युधवीर सिंह चरक को टीम में जगह मिली है।

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग XI और 5 अतिरिक्त खिलाड़ी

अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, ग्लेन फिलिप्स, टी नटराजन, अब्दुल समद, मयंक मारकंडे, फजलहक फारूकी, भुवनेश्वर कुमार।

अतिरिक्त खिलाड़ी : विवरांत शर्मा, सनवीर सिंह, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, मार्को जानसेन।

लखनऊ सुपर जायन्ट्स की प्लेइंग XI और 5 अतिरिक्त खिलाड़ी

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, युद्धवीर सिंह चरक, अवेश खान।

अतिरिक्त खिलाड़ी : स्वप्निल सिंह, डेनियल सैम्स, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, अर्पित गुलेरिया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now