IPL 2023 : SRH ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, मार्क वुड को बड़ी वजह से किया गया बाहर

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website
Photo Courtesy : IPL Website

लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में आज आईपीएल का 10वां मुकाबला होने जा रहा है। मेजबान लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG) के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। सनराइजर्स टीम के नियमित कप्तान एडेन मार्करम भी आईपीएल के इस सीजन में अपना पहला मुकाबला खेल रहे हैं और उनकी अगुआई वाली हैदराबाद टीम में दो बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। दूसरी तरफ लखनऊ टीम ने भी 2 अहम बदलाव किये हैं।

टॉस जीतने के बाद कप्तान मार्करम ने कहा कि हम बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे, 'यहाँ कि पिच काफी ड्राई लग रही है और मुझे उम्मीद है कि हम अपनी पहली जीत हासिल करेंगे। हमने दो बदलाव किए हैं जिसमें से एक मैं टीम में आया हूँ और अभिषेक शर्मा के स्थान पर अनमोलप्रीत को टीम में मौका मिला है।'

पहले गेंदबाजी करने को लेकर कप्तान राहुल ने कहा कि कुछ कहना जल्द बाजी होगा क्योंकि हमने पिछले मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी की थी हम आज रात अच्छा खेलने की कोशिश करेंगे। मार्क वुड और आवेश खान को बाहर किया गया है।' मार्क वुड को बाहर करने की वजह हल्का बुखार बताया गया है।

एक तरफ लखनऊ ने दो मैचों में से 1 में जीत और 1 में हार मिली है, तो दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद ने एक ही मैच खेला और उसी में टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार मिली थी। लेकिन टीम में अब नियमित कप्तान एडेन मार्करम की वापसी हो रही है जबकि लखनऊ टीम ने रामेरियो शेपर्ड और अमित मिश्रा को मौका दिया है।

सनराइजर्स हैदराबाद की अंतिम 11

मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, आदिल राशिद।

लखनऊ सुपर जायन्ट्स की अंतिम 11

केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई।

Quick Links

Edited by Rahul